Avneet Kaur Looks: एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर एक्ट्रेस का फैशन सेंस ट्रेंड हो जाता है। लेकिन, फिर भी लोग पसंद कम लोगों को ही करते हैं। इनमें से एक नाम टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर का भी है। अवनीत आए दिन अपने बोल्ड लुक से अपने फैंस को घायल करती रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लड़कों को ही नहीं लड़कियां का भी खूब अटेंशन अपनी ओर खींच रखा है। दरअसल, लड़कियां अवनीत के फैशन सेंस से काफी इंप्रेस होती हैं और उनके स्टाइल को कॉपी भी करती हैं।
Avneet Kaur सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और डांसर ही नहीं, बल्कि यंग फैशन आइकन भी बन चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर अगर नजर डालें, तो हर लुक स्टाइल स्टेटमेंट से कम नहीं होता। कभी वेस्टर्न आउटफिट्स में ग्लैमर का तड़का लगाती हैं, तो कभी ट्रेडिशनल लुक में कातिलाना अदा बिखेरती हैं। उनके लेटेस्ट लुक्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि हर लड़की के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन भी हैं।
यंग फैशन आइकन बन चुकी हैं अवनीत
अवनीत का फैशन सेंस इस बात का सबूत है कि कम में भी क्लास लाया जा सकता है। उन्होंने हाल ही में एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो पैंट और ऑक्सीडाइज्ड जूलरी कैरी की थी। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अवनीत से लें स्टाइल इंस्पिरेशन
अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ हटके ट्राई करना चाहते हैं, तो अवनीत से स्टाइल इंस्पिरेशन जरूर लें। ब्राइट कलर्स, बोहो जूलरी, फ्लोई सिलुएट्स और कॉन्फिडेंस, यही है उनका फैशन मंत्र। खास बात यह है कि उनके लुक्स हाई-एंड ब्रांड्स तक सीमित नहीं हैं, बल्कि स्ट्रीट स्टाइल को भी ग्लैमरस टच देने में माहिर हैं।

