कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब वाला शो इंडियाज गॉट लैटेंट एक समय पर खूब सुर्खियों का हिस्सा बना था. विवादों में फंसने के बाद वह शो बंद भी कर दिया गया था. लेकिन, क्या आपको याद है कि समय रैना के शो में मोनल नाम का एक कंटेस्टेंट आया था. कंटेस्टेंट ने दावा किया था कि वह ‘मनहूस’ है और जहां भी जाता है वह बंद हो जाता है. कमाल की बात यह है कि उस कंटेस्टेंट के आने के कुछ समय बाद समय रैना के शो पर ताला लग गया था. लेकिन, यहां हम समय रैना के शो या उस कंटेस्टेंट के बारे में नहीं, बल्कि पॉडकास्टर समदीश भाटिया के बारे में बात करने जा रहे हैं जो किसी नेता का इंटरव्यू लेते हैं तो उनकी अगले चुनाव में हार पक्की हो जाती है.
तेजस्वी यादव ने भी माना था पॉडकास्टर का बैडलक!
पॉडकास्टर समदीश भाटिया का यूट्यूब चैनल हैं, जहां वह अपने सभी इंटरव्यू पोस्ट करते हैं. समदीश ने कुछ समय पहले राजद नेता तेजस्वी यादव का भी इंटरव्यू लिया था और उसे अपने चैनल पर पोस्ट किया था. इसी इंटरव्यू में तेजस्वी ने पॉडकास्टर से कहा था, सुना है बहुत लोगों के पास जाने से बैडलक हो जाता है. तेजस्वी यादव के इतना कहने के बाद पॉडकास्टर कहते हैं, आपने कहां से यह सुना है. तब तेजस्वी कहते हैं, मैं सबका इंटरव्यू सुनता हूं ना. इसके बाद पॉडकास्टर कहते हैं, मैंने उमर का इंटरव्यू लिया था वह चीफ मिनिस्टर बन गए. तेजस्वी फिर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, आप बगल में चले जाइए ना.
समदीश के इंटरव्यू के बाद किस-किस नेता की हुई हार?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव की करारी हार हुई है. इसी सीट से तेजस्वी ने 2020 और 2015 का चुनाव जीता था. यही वजह है कि राघोपुर सीट को राजद का गढ़ भी माना जाता रहा है. लेकिन, इस बार राजद की राघोपुर में हार हुई है.
ये भी पढ़ें: कभी नहीं आएगा जंगलराज वापस….जानें बिहार में मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कुछ कहा?
समदीश भाटिया ने सिर्फ तेजस्वी यादव का नहीं, बल्कि तेज प्रताप यादव का भी इंटरव्यू लिया था. परिवार और राजद से अलग होने के बाद तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई थी और महुआ सीट से चुनाव लड़ा था.
समदीश ने प्रशांत किशोर का भी इंटरव्यू लिया था. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी बिहार चुनाव में खूब दम लगाया था. लेकिन, जब चुनाव का नतीजा आया तब प्रशांत और पार्टी दोनों के हाथ करारी हार लगी.

