Udaipur Files Controversy: उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ गई है। कई मुस्लिम संगठनों ने इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है। इस बीच, कन्हैयालाल के बेटे यश साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है।
यश साहू ने एएनआई से बातचीत में कहा, “फिल्म 11 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इसे लेकर पहले भी विवाद हुए थे, इसका नाम बदलना पड़ा था। निर्माता और निर्देशक ने हर संभव कोशिश की और दिखाया कि मेरे पिता के साथ क्या हुआ, कैसे एक आतंकवादी मानसिकता के तहत, एक स्लीपर सेल बेस के तहत उनकी हत्या की गई। वे आतंकवादी हैं। यह फिल्म एक आतंकवादी मानसिकता के खिलाफ है, किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं।”
‘न्याय मिलने में कितना समय लगेगा’
उन्होंने आगे कहा, “तीन साल हो गए हैं और मामला ठंडा पड़ गया है। मैंने फास्ट ट्रैक कोर्ट की माँग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैंने एनआईए की विशेष अदालत की माँग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामला चल रहा है, लेकिन सीबीआई अदालत को एनआईए का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। इसलिए, हर महीने सिर्फ़ 1-2 सुनवाई ही हो पाती है। तीन साल में सिर्फ़ 14-15 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं, तो 150 लोगों के बयान कब होंगे? हमें न्याय मिलने में कितना समय लगेगा?”
‘मोहम्मद जावेद की ज़मानत रद्द हो’
कन्हैयालाल के बेटे ने यह भी कहा, “मेरे पिता की हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद जावेद को ज़मानत मिल गई है। हालाँकि जावेद इस मामले में रियाज़ और गौस जितना ही दोषी है, मैं जावेद की ज़मानत रद्द करवाऊँगा।”
शर्मसार हुआ विद्या का मंदिर, इस काम के लिए छात्राओं के उतरवाए कपड़े, मचा बवाल

