Categories: देश

‘सच में चलाऊंगी बंदूक’, PUBG से बनी कट्टर मुसलमान, बड़ी बहन का भी किया Brainwash, मुजाहिदा बनने की ख्वाइश रखती थी जोया

Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आगरा से धर्मांतरण का एक झंकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें यहाँ दो बहनें धर्मांतरण का शिकार हुई हैं। राहत की खबर ये है कि, दोनों को धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से अब मुक्त करा लिया गया है।

Published by Heena Khan

Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आगरा से धर्मांतरण का एक झंकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें यहाँ दो बहनें धर्मांतरण का शिकार हुई हैं। राहत की खबर ये है कि, दोनों को धर्मांतरण गिरोह के चंगुल से अब मुक्त करा लिया गया है। वहीँ अब काउंसलिंग टीम दोनों सगी बहनों की काउंसलिंग कर रही है, वहीँ हर तरह से इन बहनों की जांच की जा रही है।  वहीँ काउंसलिंग के दौरान, काउंसलरों को पता चला कि छोटी बहन बड़ी बहन से ज़्यादा कट्टर है। उसके सिर पर मुजाहिदा बनने का भूत सवार था।

pubg से चढ़ा गन पकड़ने का जूनून

आपकी जानकारी के लिए बता दें, छोटी बहन का नाम ज़ोया है। धर्म परिवर्तन से पहले उसका नाम कुछ और था। जब काउंसलरों ने उससे बात की, तो जो बातें सामने आईं, वो हैरान कर देने वाली हैं। पता चला कि ज़ोया बालूगंज के एक अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाई करती थी। वहीँ फिर कोरोना के काल में लॉकडाउन लग गया। जिसके बाद सारी पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी। इसी दौरान उसे पबजी गेम का भूत सवार हुआ और वो एक धर्मांतरण गरोह के चंगुल में फंस गई। 

बड़ी बहन ने किए चौंकाने वाले खुलासे

उसे अक्सर गेम खेलने पर अपनी माँ से डाँट सुननी पड़ती थी। इसी बीच, उसकी बड़ी बहन भी इस धर्मांतरण गिरोह के चंगुल में फँस चुकी थी। जो इस तरह का काम करता था। वो भी इस्लाम की ओर आकर्षित हो चुकी थी। वो अपनी छोटी बहन से अपने दिल की बातें साझा करती थी। गेम खेलते-खेलते छोटी बहन भी धर्मांतरण गिरोह के जाल में फँस गई। वो गेम की ज़िंदगी हकीकत में जीना चाहती थी। वो सच में हथियार उठाना चाहती थी। बड़ी बहन ने यह बात गिरोह के सदस्यों को बताई।

Related Post

बच्चियों के प्राइवेट पार्ट पर क्यों लगाए जा रहे इंजेक्शन, दिल्ली की इस जगह चल रहा ‘पाप का धंधा’, सच्चाई जानकर निकल पड़ेंगे खून के आंसू

धर्मांतरण गैंग ने की बड़ी प्लानिंग

इस दौरान गिरोह के सदस्यों ने उससे उसकी छोटी बहन की उम्र पूछी। जब उन्हें पता चला की वो नाबालिग है तो  इसके बाद, उन्होंने उसे अपनी छोटी बहन के बालिग होने तक का इंतज़ार करने की सलाह दी। जिसके बाद  छोटी बहन के बालिग होने के बाद, बड़ी बहन ने घर छोड़ने की योजना बनाई। जब काउंसलरों ने बड़ी बहन से बात की, तो उसने बताया कि हिंदू धर्म में एक ही शादी की इजाज़त है, लेकिन उसके चाचा ने दूसरी शादी कर ली है। वहीँ बड़ी बहन ने कहा कि इस्लाम में पहले से पता होता है कि पति कई निकाह कर सकता है। इस दौरान काउंसलरों ने उसे नसीहत दी कि उसकी छोटी बहन की चाहत मुजाहिदा बनने की है।  जो एक बड़ा अपराध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक धर्मांतरण गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

कौन हैं नितिन नवीन? जिन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सबको चौंकाया

BJP New Chief Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का…

December 14, 2025