Delhi Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। वहीँ इस बारिश ने राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल दिया है। वहीँ इस पूरे हफ़्ते दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है। मौसम सुहाना और सर्द हो गया है। राजधानी के लोग लंबे समय से उमस और गर्मी से परेशान थे। ऐसे में इस बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को रात-दिन राहत दे दी है। वहीँ अब मौसम को लेकर IMD ने ताजा अपडेट जारी कर दिया है। तो आइए जान लेते हैं की इस हफ्ते कैसा मौसम रहने वाला है।
इस हफ्ते जमकर होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर अभी ऐसे ही जारी रहने वाला है। इतना ही नहीं आशंका है कि रक्षाबंधन तक बारिश जारी रहेगी। यानी 2 अगस्त से 9 अगस्त तक लगातार बारिश होती रहेगी। वहीँ इसका कारण ये है कि दिल्ली-एनसीआर पर ऐसे बादल मंडरा रहे हैं, जिनके बनने से बारिश नहीं रुकती। बल्कि लगातार होती रहती है। ये बादल क्या हैं और कैसे लगातार बारिश होगी, इस पर भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।
UP Weather Today: थमकर नहीं, जमकर बरसेंगे बादल, इंद्रदेव UP पर होंगे मेहरबान, जानिए प्रदेश के
इस वजह से होगी लगातार बारिश
वहीँ भारतीय मौसम विभाग का कहना है जो बादल लगातार बारिश करा रहे थे, वे अब दिल्ली एनसीआर पर बन गए हैं। दिल्ली एनसीआर पर मानसून की रेखा बनी हुई है। मानसून की रेखा एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ हवा का दबाव कम होता है, जिसके कारण हवा ऊपर उठती है और बादल बनते हैं। जिसके कारण भारी बारिश होती है। इसके चलते अगले 8 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। रक्षाबंधन तक दिल्ली एनसीआर में बारिश जारी रहेगी।

