Categories: देश

UP Weather Today: UP में बादल दिखाएंगे तांडव! 48 घंटों तक होगी भारी बारिश, IMD ने दे दी चेतावनी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम इस समय खुशनुमा बना हुआ है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है । वहीँ इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।

Published by Heena Khan

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम इस समय खुशनुमा बना हुआ है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है । वहीँ इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान दोनों भागों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी बनी है। मौसम विभाग का कहना है कि, अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने से राज्य में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है।

इस इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि, मंगलवार को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होनी की संभावना बनी हुई है। वहीँ फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर और हरदोई में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीँ बांदा, चित्रकूट, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। 

Terrorist killed: न होती ये गलती… तो कभी न मारा जाता पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा! कैसे चीन अनचाहे बना Operation Mahadev की वजह?

प्रदेश में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि, अगले 2 दिनों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीँ 29 जुलाई यानी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसके बाद मानसून की द्रोणिका के उत्तर की ओर खिसकने और मुख्य वर्षा क्षेत्र के तराई की ओर खिसकने के कारण अगस्त के पहले सप्ताह में तराई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026