Categories: देश

Revanth Reddy News: ‘हिंदुओं के इतने सारे भगवान क्यों हैं?’, तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी के बयान पर विवाद, भड़के राजा सिंह

Telangana CM Revanth Reddy News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है. बीजेपी की ओर से हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाते हुए रेवंत रेड्डी से इस्तीफे की मांग की गई है.

Published by Hasnain Alam

Telangana CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी अपने एक बयान के लेकर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसकी वजह से उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है. सीएम रेड्डी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हिंदू कितने भगवानों को मानते हैं? क्या यह तीन करोड़ है? इतने सारे भगवान क्यों हैं? अगर लोग सिंगल हैं, तो उनके भगवान हनुमान हैं.

रेवंत रेड्डी ने आगे कहा कि जिन्होंने दो शादियां की हैं, उनके अलग भगवान हैं. जो शराब पीते हैं, उनके भी अलग भगवान हैं. जो मुर्गे की कुर्बानी देते हैं, उनके भी अलग भगवान हैं. जो दाल-चावल खाते हैं, उनके भी अलग भगवान हैं. हर ग्रुप का अपना भगवान है.

मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी का आरोप है कि रेवंत रेड्डी ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने बीजोपी की ओर से  रेवंत रेड्डी से इस्तीफे की मांग की गई है. 

बीजेपी नेता चिक्कोटी प्रभु ने कहा है कि रेवंत रेड्डी के बयान से हिंदू शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. आजकल हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना एक फैशन बन गया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे हैं, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं.

राजा सिंह ने भी बोला रेवंत रेड्डी पर हमला?

वहीं गोशामहल से विधायक और पूर्व बीजेपी नेता राजा सिंह ने भी रेवंत रेड्डी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- “तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की. हिंदू कितने देवताओं में विश्वास करते हैं? क्या वे तीन करोड़ हैं? इतने देवता क्यों हैं? अविवाहित लोगों के लिए एक देवता, हनुमान.”

उन्होंने आगे कहा- “जो दो बार शादी करते हैं, उनके लिए एक और देवता. और जो शराब पीते हैं, उनके लिए अलग देवता. येल्लम्मा, पोचम्मा, मैसम्मा, शराब चढ़ाने के लिए एक, मुर्गी बलि के लिए एक, दाल चावल चढ़ाने के लिए एक. हर समूह का अपना देवता है.”

राजा सिंह ने कहा- “मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि आपका बैकग्राउंड तो ABVP का था, तो कांग्रेस में जाने के बाद उनके खून में परिवर्तन आ गया है क्या? क्या ओवैसी के साथ गठबंधन करने के साथ-साथ रेवंत रेड्डी ने इस्लाम भी कबूल कर लिया है.”

रेवंत रेड्डी के बयान पर कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?

इसके अलावा सराहनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा- “नहीं, मुझे नहीं पता उन्होंने क्या बयान दिया, लेकिन शब्दों का चयन ऐसा होना चाहिए कि किसी की भावनाएं आहत न हों.” फिलहाल इस पूरे मामले पर आगे भी विवाद बढ़ने की संभावना है.

Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025