Bihar fake domicile certificate: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बीच, पटना में एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनने के बाद, इस फर्जीवाड़े पर प्रशासन की व्यवस्था पर खूब हंगामा हुआ। पटना के ‘कुत्ता बाबू’ के निवास प्रमाण पत्र का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मोतिहारी में भी एक बड़ा फर्जीवाड़ा देखने को मिला। अब भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन मिला है।
मोनालिसा के नाम पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
मोनालिसा का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन मिलने के बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आपको बता दें कि पटना के मसौढ़ी में ‘कुत्ता बाबू’ के नाम से कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के बाद अब मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के अंचल कार्यालय में कुछ असामाजिक तत्वों ने भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की तस्वीर लगाकर निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया है।
मोतिहारी में बड़ा घोटाला
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर और नाम- सोनालिका ट्रैक्टर, पिता का नाम- स्वराज ट्रैक्टर, माता का नाम- कर देवी लिखकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया। हालांकि, आवेदन प्राप्त होते ही अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान मामला प्रकाश में आया और इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्राथमिकी दर्ज कर जालसाज की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

