Bhojpur Crime news : एक माँ अपने बेटे को किसी भी कीमत पर ज़िंदा देखना चाहती थी। कभी वो सीपीआर देती रही तो कभी माँ भगवती से प्रार्थना करती रही। मामला आरा के सदर अस्पताल का है। पिछले बुधवार (30 जुलाई, 2025) को नवादा थाना क्षेत्र के गोधना रोड मोहल्ले में एक महिला होमगार्ड के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक गोधना रोड निवासी संतोष कुमार शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र मोहित था। उसकी माँ चांदनी कुमारी होमगार्ड है। वह आरा समाहरणालय में तैनात है। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसे आत्महत्या माना जा रहा है।
मोहित इकलौता बेटा था
अपने इकलौते बेटे के बेहोश होने की सूचना पाकर समाहरणालय में ड्यूटी पर तैनात माँ चांदनी कुमारी सदर अस्पताल पहुँची। कभी वो सीपीआर देती रही तो कभी अपने बेटे के हाथ-पैर मलती रही। बार-बार उसे उठने के लिए कहती रही, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंज़ूर था।
मां की मानें तो बुधवार सुबह उसने अपने बेटे को नाश्ता देकर स्कूल भेज दिया था। स्कूल जाने से पहले बेटे ने मां से कहा था कि वह शाम को पार्क में टहलने जाएगा। इसके बाद वह (चांदनी) खुद ड्यूटी पर चली गई।
मोहित के पिता ने थाने में आवेदन दिया
घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई। मोहित के पिता ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि उनका बेटा घर में बेहोश पड़ा था। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले आए।
उधर, बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर मोहित मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान फोन पर कहासुनी हुई। फिर उसने आत्महत्या कर ली। मोहित दो बहनों में सबसे छोटा था। परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहनें हैं।

