Categories: देश

Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा के सुसाइड केस में आया नया मोड़, ज्योति के कमरे से मिली डायरी, खुलेंगे कई राज

Sharda University Suicide Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा ज्योति की आत्महत्या मामले में परत-दर-परत कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अब बीडीएस छात्रा ज्योति के हॉस्टल से एक डायरी मिली है।

Published by Sohail Rahman

Sharda University Suicide Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा ज्योति की आत्महत्या मामले में परत-दर-परत कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अब बीडीएस छात्रा ज्योति के हॉस्टल से एक डायरी मिली है। ज्योति की दोस्तों की मानें तो उसने इसमें अपने साथ हुई प्रताड़ना की पूरी कहानी बयां की है। पुलिस ने जब डायरी पढ़ी तो उसमें ज्योति ने लिखा था कि एक प्रोफेसर ने उसके लंबे बालों को लेकर उसे डांटा था। उसने उसे इन्हें कटवाने के लिए कहा था। ज्योति ने उनकी बातों में सहमति भी जताई थी।

ज्योति की दोस्तों ने क्या कहा?

ज्योति की दोस्तों ने बताया कि, प्रोफेसर अक्सर ज्योति को ताने मारता था। वह उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करता था। कोई इतना अत्याचार कैसे सह सकता है? फिलहाल पुलिस ने इस डायरी को जांच के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि इससे मामले में नया मोड़ आ सकता है। फिलहाल नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में डीन समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Delhi Karan Murder Case: महिला को देवर से हुआ प्यार तो…पति को रास्ते से हटाने के लिए बनाया ऐसा प्लान, पूरा मामला जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

छात्रा के पिता ने डीन से की थी मुलाकात

मैं अपनी बेटी के कहने पर सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंचा। डीन और एचओडी से मेरी बातचीत हुई। दोनों ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में ज्योति के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। इसके बावजूद, ज्योति को परेशान और प्रताड़ित किया जाता रहा। मेरी बेटी ने तंग आकर यह कदम उठाया।

Related Post

इसके अलावा, पुलिस को ज्योति का सुसाइड नोट भी मिला है। जानकारी के अनुसार, ज्योति ने सुसाइड नोट में लिखा है कि, अगर मेरी मौत हुई तो पीसीपी और डेंटल मैटेरियल के शिक्षक जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और सैरी मैम मेरी मौत की जिम्मेदार हैं। मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे जाएं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने मेरा अपमान किया। मैं उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूँ। मैं चाहती हूँ कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। मुझे माफ़ करना। मैं अब ऐसे नहीं जी सकती।

अहमदाबाद में पूरे परिवार ने कर ली सामूहिक आत्महत्या, जहर खाकर पांचों ने दे दी जान, क्या है इसके पीछे की वजह

छात्रों ने कैंपस में किया हंगामा

इस मामले के सामने आने के बाद शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में हंगामा किया। उन्होंने कहा- घटना के चार घंटे तक किसी को कुछ नहीं बताया गया। इस बीच, छात्रा का शरीर नीला पड़ गया। इसके बाद उसे घसीटकर अस्पताल ले जाया गया। उसके शव को ड्रिप चढ़ाई गई। परिजनों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के मंडेला छात्रावास में फंदे से लटकी मिली छात्रा ज्योति के शव को वहां के कर्मचारियों ने नीचे उतारा और चादर में लपेटकर अस्पताल ले गए। उसे स्ट्रेचर तक नहीं दिया गया। पिता ने इस घटना का जिक्र एफआईआर में भी किया है। मां सुनीता ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में पहले भी दो छात्राएँ आत्महत्या कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विश्वविद्यालय के कुलपति ने क्या कहा?

शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पी.के. गुप्ता ने कहा- मामले की आंतरिक जांच विश्वविद्यालय स्तर पर चल रही है। डीन ने हमें बताया था कि छात्रा ने अपनी एक परीक्षा की कॉपी में प्रोफेसर के जाली हस्ताक्षर किए थे, जिसके लिए उसे फटकार लगाई गई थी और उसके परिजनों को भी बुलाकर इस बारे में बताया गया था। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस मामले की जांच में पुलिस की पूरी मदद करेगा।

त्रिशूल, हॉकी स्टिक, लाठी या कोई हथियार…CM Yogi के सिंघमों ने कांवड़ियों के लिए जारी किया सख्त दिशा-निर्देश, अब हुड़दंग पर लगेगी रोक

Sohail Rahman

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025