Categories: देश

Mohan Bhagwat News: दिल्ली में हुई बड़ी मुलाकात, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मोहन भागवत ने की बैठक…जाने आखिर किन मुद्दों पर हुई बातचीत?

Mohan Bhagwat News: मोहन भागवत ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धार्मिक नेताओं और बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल, वरिष्ठ नेता राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।

Published by Shubahm Srivastava

Mohan Bhagwat News: सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने की एक उल्लेखनीय पहल के तहत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धार्मिक नेताओं और बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल, वरिष्ठ नेता राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।

बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई और लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। अखिल भारतीय इमाम संगठन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के नेतृत्व में लगभग 60 मुस्लिम प्रतिनिधि तीन बसों में सवार होकर पहुँचे।

मुस्लिम पक्ष की ओर से अखिल भारतीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मुफ़्ती सैयद टीटी, लखनऊ के शाही इमाम सैयद शाह फ़ज़लुल मालन रहमानी, ज़ुबैर गोपालनी जैसे बुद्धिजीवी और दिल्ली के मदरसों के प्रमुख भी बैठक में शामिल हुए।

क्या था बैठक का मकसद?

रिपोर्टों के अनुसार, बैठक का उद्देश्य देश में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच संवाद बढ़ाना, गलतफहमियों को दूर करना और समाज में एकता का माहौल बनाना था। बैठक में दोनों पक्षों ने खुलकर अपने विचार रखे और एक-दूसरे की बातों को ध्यान से सुना। खास तौर पर वक्फ बोर्ड, लिंचिंग, मदरसों की स्थिति, पहलगाम और एसआईआर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

Related Post

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बातचीत के ज़रिए दोनों समुदायों के बीच आपसी गलतफहमियों को दूर किया जाएगा और समाज में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाया जाएगा। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि मोहन भागवत ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और मिलकर समाधान निकालने की बात कही।

इससे पहले 2022 में भी मुस्लिम बुद्धिजीवियों से की थी मुलाकात

सितंबर 2022 में, भागवत ने भारत में धार्मिक समावेशिता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए कई प्रमुख मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। बैठक का उद्देश्य आरएसएस के विचारों का प्रचार-प्रसार और समुदायों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना था। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस बैठक में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस वाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल (एलजी) नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी जैसे कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

UP Crime News: संतुष्ट नहीं कर पाता था पति, फिर फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान…शौहर के साथ हो गया बड़ा कांड, हिल…

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025