Robert Vadra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ब्रिटेन स्थित रक्षा डीलर संजय भंडारी (sanjay bhandari money laundering case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. इससे कथित विदेशी एसेट्स और गैर-कानूनी फाइनेंशियल संबंधों की लंबे समय से चल रही जांच फिर से शुरू हो गई है. चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में फाइल की गई. अधिकारियों के मुताबिक, वाड्रा का बयान इस साल जुलाई में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत रिकॉर्ड किया गया था. एजेंसी ने उन पर डिफेंस डीलर भंडारी से जुड़े विदेशी एसेट्स और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिस पर पहले से ही विदेश में बिना बताए एसेट्स रखने का आरोप है.
कब शुरू हुई थी जांच? (When did the investigation begin?)
यह जांच 2016 में भंडारी पर इनकम टैक्स की रेड के बाद शुरू हुई थी, जिसमें कथित तौर पर वाड्रा और उनके साथियों के साथ उनके कनेक्शन की ओर इशारा करने वाले ईमेल और डॉक्यूमेंट्स मिले थे. इन सामग्रियों में कथित तौर पर लंदन की एक प्रॉपर्टी के रेनोवेशन का जिक्र है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह संजय भंडारी की है. इसको लेकर जांच कर्ताओं का दावा है कि इस प्रॉपर्टी का रेनोवेशन रॉबर्ट वाड्रा के कहने पर और उनसे जुड़े बिचौलियों के जरिए किया गया था.पिछले कुछ सालों में ED ने हरियाणा में वाड्रा, भंडारी और दोनों से जुड़े लोगों से जुड़े जमीन के लेन-देन की भी जांच की है.
यह भी पढ़ें :-
राज्यपाल के पास क्यों होते हैं सिर्फ तीन रास्ते? सुप्रीम कोर्ट ने किन बिलों पर अनिश्चित रोक को बताया असंवैधानिक
रॉबर्ट वाड्रा पर क्या है आरोप? (What is the allegation against Robert Vadra?)
आरोप है कि ये लेन-देन एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे जिसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए और संपत्तियां खरीदी गईं. अब सवाल उठा है कि भंडारी कौन हैं तो आपको बता दें कि भंडारी 2016 में ही भारत से फरार हो गया है. जिसको लेकर दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है. एजेंसी ने पहले भारत में कई प्रॉपर्टी ज़ब्त की थीं, जिनके बारे में कहा गया था कि वे वाड्रा या उनसे जुड़ी संस्थाओं से जुड़ी हैं. एजेंसी ने दावा किया कि ये भंडारी के विदेशी लेन-देन से कमाए गए जुर्म के पैसे थे.
रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा? (What did Robert Vadra say?)
इस पूरे मामले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने सभी आरोपों से इन्कार किया है और जांच को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा है कि लंदन में उनकी कोई प्रॉपर्टी नहीं है और उन्होंने इस पूरे मामले में बरामद दस्तावेजों की ईडी की व्याख्या पर सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें :-

