Rats Drank Liquor: चूहे घर का सामान कुतरकर खराब देते हैं, हालाँकि क्या आपने कभी सुना है कि चूहे 800 बोतल से ज़्यादा शराब पी गए हों? जी हाँ, झारखंड के धनबाद से ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ व्यापारियों ने चूहों पर करीब 800 बोतल शराब पी जाने का आरोप लगाया है। यह आरोप झारखंड की नई शराब नीति के 1 सितंबर से लागू होने से ठीक एक महीने पहले आया है। राज्य प्रशासन शराब के स्टॉक की जाँच कर रहा था, इसी दौरान धनबाद के बलियापुर और प्रधान खूंटा इलाके की दुकानों का निरीक्षण किया गया। तभी यह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया।
स्टॉक मिलान के दौरान मजिस्ट्रेट, उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर और एजेंसी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पता चला कि कुल 802 बोतल शराब या तो पूरी तरह खाली थीं या उनमें कोई बड़ी कमी थी। जब संचालकों से इस पर जवाब-तलब किया तो उन्होंने चूहों को जिम्मेदार ठहराया। कहा गया था कि चूहों ने ढक्कन कुतरकर शराब गटक ली।
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में भी धनबाद में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब राजगंज थाने में ज़ब्त किए गए 10 किलो गांजा और 9 किलो गांजा को चूहों ने नष्ट कर दिया था। उस समय पुलिस ने अदालत को बताया था कि चूहों ने स्टोर रूम में रखा गांजा-भांग खा लिया।
विभाग ने एजेंसी को ज़िम्मेदार ठहराया
इस पूरे प्रकरण पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त रामलीला रवानी ने स्पष्टीकरण दी है कि चूहों ने शराब पी या नहीं, इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, शराब की बोतलें कम मिलीं, एजेंसी को इस नुक्सान की भरपाई करनी होगी। विभाग की ओर से नया माल दिया था, उसे उसी अवस्था में वापस किया जाए। अब एजेंसी को नोटिस भेजकर शराब की मात्रा वसूल की जाएगी।
अब देखना यह है कि आबकारी विभाग चूहों पर कार्रवाई करता है या एजेंसी पर, लेकिन इतना तो तय है कि कोयलांचल में चूहों के शराब पीने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है।

