Delhi NCR Weather Today: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों यानी एनसीआर का मौसम अब दुबारा बदलने वाला है। जहाँ राजधानी दिल्ली में एक दिन मूसलाधार बारिश होती है तो दूसरे दिन ही तेज धूप देखने को मिलती है। कई बार तो ऐसा हुआ है कि दिन में चिलचिलाती धूप और शाम को तेज बारिश भी होती है। वहीँ जब से दिल्ली एनसीआर में मानसून ने एंट्री ली है, तब से एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि कई दिनों तक लगातार बारिश हुई हो। बारिश और धूप के इस खेल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीँ दिल्ली-एनसीआर के लोग भगवान इंद्र की ओर उम्मीद लगाए बैठे हैं। तो आइए जान लेते हैं कि आज कैसा रहेगा राजधानी का मौसम।
रूठ गए बादल
मौसम विभाग के मुताबिक 25 जुलाई को मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। जहाँ कई दिनों से यूपी वालों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था वहीँ अब दिल्ली वालों को तपिश से भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीँ अब राजधानी का आसमान पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि, धूप निकलेगी और शुष्क हवाएं चलने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन अच्छी बारिश के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा।
आखिर कब बरसेंगे इंद्र
मौसम विभाग के मुताबिक, इस मानसून में दिल्ली में 18% कम बारिश हुई है और रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से पर्याप्त नमी नहीं बन पाई है। वहीँ, 27 जुलाई से बदलाव के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 27 जुलाई के आसपास मौसम फिर बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे ज़मीन की ओर बढ़ेगा, जिससे मानसून की द्रोणिका फिर से दक्षिण की ओर जा सकती है। इसके चलते उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो बार तेज़ बारिश की बौछारें पड़ने की उम्मीद बनी हुई है।

