Kanpur Weather Today: यूपी में कई दिनों से बादलों ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीँ इस बीच सबसे भयंकर मंजर कानपुर का देखने को मिल रहा है। वहीँ जैसा की आप सभी जानते हैं कि, सावन का महीना अब अपने आखिरी दौर में है। ऐसे में मानसून ने एक बार फिर एक्टिव होता हुआ नजर आ रहा है। कानपुर में सुबह से शाम तक बारिश हो रही है। बारिश का सिलसिला यूँ ही जारी है। जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। वहीं, आसपास के जिलों में बाढ़ आने का भी अनुमान जताया जा रहा है।
आज भी होगी भारी बारिश
वैसे तो यूपी में जुलाई में भी जमकर बारिश देखने को मिली। वहीँ अगर बात करें अगस्त की तो मानसून ने इस महीने में भी कहर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीँ शनिवार सुबह तक शहर में 17 मिमी से लेकर 61.8 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस दौरान मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी अच्छी बारिश का अनुमान जताया है। जी हाँ आज भी कानपुर में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी।
कैसा रहेगा UP का मौसम
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है। वहीं, इस समय यूपी का मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, तापमान में भी अच्छी-खासी गिरावट देखी गई है।

