Swami Prasad Maurya: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, इस वायरल हो रहे वीडियो में आरएसएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की धुनाई कर डाली। रायबरेली में स्वागत समारोह के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाते समय युवकों ने पीछे से आकर उनके सिर पर टपली बजा दी। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो हुआ वायरल
आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब लोग मौर्य के स्वागत में उन्हें माला पहनाने लगे, तभी पीछे से एक युवक आया और उसने स्वामी मौर्य के सिर पर थप्पड़ मार दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवकों ने उनके सिर पर थप्पड़ मारा। वहीँ इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह के कमैंट्स कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने लिया बदला
वहीँ इस घटना के बाद स्वामी मौर्य के कार्येकर्ताओं ने उन युवकों को तुरंत पकड़ लिया। और उन युवकों की बुरी तरह धुनाई कर डाली। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार्येकर्ताओं ने अलग अलग चीजों का इस्तेमाल कर युवकों को कूट दिया। इस दौरान ये युवक भी खून से लथपथ हो गए। इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस के छुड़ाने में भी पसीने छूट गए।

