रेप केस में आया नाम, फिर पुलिस हिरासत से भागा, ऑस्ट्रेलिया कैसे पहुंचा AAP विधायक ? पंजाब में मचा सियासी तूफान

AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा (Harmit Singh Pathanmajra) पर रेप और धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) भाग गए है. अदालत ने उन्हें उद्घोषित अपराधी घोषित (Proclaimed Offender) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Published by DARSHNA DEEP

Punjab AAP MLA Case: पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा विवाद देखने को मिल रहा है. जहां, आम आदमी पार्टी के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पर रेप, धोखाधड़ी और धमकी के गंभीर आरोप लगे हैं. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

पुलिस के छापे और नाकामी

दरअसल, ज़ीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर 1 सितंबर को उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, वह तब से फरार चल रहे थे. लेकिन अब जाकर यह खुलासा हुआ है कि वे ऑस्ट्रेलिया भाग चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, पठानमाजरा की तलाश में पटियाला पुलिस लगातार छानबीन करने में जुटी हुई थी. लेकिन वह गिरफ्तारी से बचते रहे. इसके अलावा  यहां तक कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था.  पुलिस ने दावा करते हुए कि हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव में जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, तब उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर ने सिर्फ गोलीबारी की बल्कि साथ ही पत्थरबाजी भी की. हालांकि, विधायक ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें डर था कि पुलिस उन्हें “फर्जी मुठभेड़” में मार देगी, इसलिए वे वहां से फरार हो गए. 

ऑस्ट्रेलिया से दिया वीडियो इंटरव्यू

अब इस पूरे घटनाक्रम के बाद पठानमाजरा का एक वीडियो इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे ऑस्ट्रेलिया में एक पंजाबी वेब चैनल से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वे “जमानत मिलने के बाद ही भारत लौटेंगे”. विधायक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीतिक साज़िश बताया और कहा कि पंजाब में उनकी आवाज़ दबाई जा रही है.

इंटरव्यू में क्या बोले पठानमाजरा ?

वीडियो इंटरव्यू पठानमाजरा ने कहा कि वे न्यायपालिका पर पूरी तरह से भरोसा रखते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह केस पूरी तरह से झूठा है. राजधानी दिल्ली में हारने के बाद कुछ नेता पंजाब पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर चुके हैं और राज्य को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं. 

कहां तक पहुंची अदालत की कार्रवाई ?

पठानमाजरा के बार-बार पेश नहीं होने की वजह से पटियाला अदालत ने उनके खिलाफ उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस अब उनके खिलाफ ग़ैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करवाने की तैयारी में जुटी हुई है. 

क्या हैं महिला के गंभीर आरोप ?

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए, और बाद में यह पता चला कि वह पहले से शादीशुदा थे. साथ ही महिला ने दावा करते हुए कहा कि साल 2021 में पठानमाजरा ने दूसरी शादी कर ली थी. महिला ने उन पर लगातार यौन शोषण, धमकाने और अश्लील सामग्री भेजने का भी गंभीर आरोप लगाया है. 

सवालों के घेरे में कैसे पहुंची पुलिस ?

पठानमाजरा का देश छोड़कर भागना अब पंजाब पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. लगातार छापेमारी और लुकआउट नोटिस के बावजूद उनका ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना यह दिखाता है कि या तो पुलिस की लापरवाही हुई, या उन्हें राजनीतिक संरक्षण दिया गया है. 

फिलहाल पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जबकि सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि “आखिर एक रेप आरोपी विधायक इतनी आसानी से देश से छोड़कर कैसे भाग सकता ?”

DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026