Categories: देश

Pune news: व्हाट्सएप पोस्ट ने लगाई पुणे में आग! दो गुटों में जमकर हुई झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Tension between two groups in Pune: महाराष्ट्र के पुणे से दो गुटों के बीच में झड़प की खबर सामने आ रही है। यह घटना दौंड तालुका के यवत की बताई जा रही है। इस तनाव की वजह  एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट को बताया जा रहा है।

Published by

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे से दो गुटों के बीच में झड़प की खबर सामने आ रही है। यह घटना दौंड तालुका के यवत की बताई जा रही है। इस तनाव की वजह एक व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट को बताया जा रहा है। इस तनाव के बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने बड़े। 25 जुलाई की सुबह एक समुदाय के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।

 टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 26 जुलाई को दौंड तालुका के यवत स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। ऐसा करने वाला व्यक्ति एक विशेष समुदाय का बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद यवत इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया था। इसी कड़ी में एक आपत्तिजनक पोस्ट के कारण आज स्थिति और बिगड़ गई।

आरोपी के घर में तोड़फोड़ की गई

यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि पोस्ट डालने वाले सैयद नाम के व्यक्ति को यवत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। (पोस्ट किस बारे में है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है) सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला व्यक्ति यवत के सहकार नगर इलाके में रहता है। स्थानीय लोगों ने सहकार नगर इलाके में पहुँचकर उसके घर में तोड़फोड़ की।

Related Post

Prajwal Revanna Conviction: पूर्व प्रधानमंत्री के हैं पोते, फिर भी किया गंदा काम…जाने आखिर कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना, जिनको कोर्ट ने बलात्कार का दोषी ठहराया

एक दिन पहले निकाला गया था जन आक्रोश मार्च

हालांकि पुलिस के समय पर हस्तक्षेप से आगजनी की घटना टल गई, लेकिन यवत इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच, नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान की पृष्ठभूमि में कल यवत में जन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मार्च को भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा विधायक संग्राम जगताप ने संबोधित किया। इस घटना के विरोध में दौंड समेत तालुका के कई गांवों ने आज बंद का आह्वान किया है।

India-China Border: डोकलाम को लेकर चीन के सभी प्लान होंगे फेल, भारत की BRO ने पड़ोसी देश में कर दिया बड़ा काम…देखता रह गया बीजिंग

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026