Categories: देश

Premanand Maharaj Life Threat: ‘मैं उसका सिर कलम कर देता…’, संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हडकंप

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है। इस युवक का नाम शत्रुघ्न सिंह है।

Published by

Premanand Maharaj Life Threat: भारत के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी है। इस युवक का नाम शत्रुघ्न सिंह है। संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी के बाद सतना और रीवा जिले में भक्तों का गुस्सा फूट पड़ा। रीवा और सतना के भक्तों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया।

 गौरतलब है कि बीते दिनों प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में रहा था। इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को मनमानी और ग़लत आचरण से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि आजकल समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है। इससे युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद हो रही है। बताया जा रहा है कि इसी वीडियो के चलते युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी है।

धमकी को लेकर संतों में गुस्सा

प्रेमानंद महाराज को दी गई धमकी को लेकर संतों में काफी गुस्सा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा है कि अगर कोई प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठाकर भी देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी अपराधी की गोली अपने सीने पर खाने को तैयार हैं। फलाहारी बाबा ने कहा कि कंस जैसे राजा को भी अत्याचार करने के कारण यहीं मारा गया था। यह ब्रजभूमि है। कोई भी अपराधी उन्हें छू नहीं सकता।

युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

फलाहारी बाबा ने सरकार से मांग की है कि व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। महंत रामदास महाराज जी ने कहा कि गायों, कन्याओं और साधुओं की रक्षा बेहद ज़रूरी है। जो भी प्रेमानंद महाराज के ख़िलाफ़ ऐसी टिप्पणी करेगा, संत समाज उसे बख्शेगा नहीं। फ़िलहाल, पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत आते ही कार्रवाई की जाएगी। सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मामले पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस क़ानून के तहत जो भी ज़रूरी होगा, वो करेगी।

Related Post

Prajwal Revanna Rape Case: जिंदगी भर जेल में सड़ेगा प्रज्वल रेवन्ना, सजा हुई तो फूट-फूट कर लगा रोने, ‘मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि…’

सोशल मीडिया पर पोस्ट ने तूल पकड़ा

गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह ने एक फ़ेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा कि ये पूरे समाज का मामला है! अगर वो मेरे घर के बारे में बोलता, तो वो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका सिर कलम कर देता। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया और तेज़ी से वायरल हो गया। युवक ने अपनी प्रोफ़ाइल पर ख़ुद को पत्रकार बताया है।

Raja Raghuvanshi Case: मेरे बेटे का बाप…राजा रघुवंशी के घर मचा अब नया बवाल, सचिन की पत्नी ने किया अय्याशी का खुलासा, कच्चा-चिट्ठा सुन लोगों…

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026