Meta Alert News: प्रयागराज में आत्महत्या की कोशिश को यूपी पुलिस ने बेहद अनोखे तरीके से रोकने का काम किया है। इस जबरदस्त कार्रवाई के लिए अब पुलिस की काफी तारीफ हो रही है। दरअसल सिर्फ एक मेटा नोटिफिकेशन के बल पर पुलिस 10 मिनट में जहर खा चुके युवक के घर पहुँच गई और उसकी जान बचा ली। युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उसने ज़हर खा लिया है। मेटा ने पुलिस को ईमेल से इस पोस्ट की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत युवक के पास पहुँची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया और अब उसकी हालत ठीक है।
यह मामला प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ रहने वाले एक युवक ने चूहे मारने की दवा खाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया और इस बात का ज़िक्र करते हुए पोस्ट में आत्महत्या करने की बात भी लिखी। युवक ने लिखा, “मैंने ज़हर खा लिया है।” ऐसे में जैसे ही युवक ने पोस्ट किया, मेटा के मॉनिटरिंग सिस्टम ने इसे पकड़ लिया। इसके बाद मेटा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीजीपी कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को पोस्ट के बारे में सूचित किया।
जहर के नशे में बेहोश पड़ा था युवक
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और पोस्ट की गई जगह का पता लगाकर 10 मिनट के अंदर युवक के घर पहुँच गई। जब पुलिस युवक के घर पहुँची, तो वह बिस्तर पर बेहोश पड़ा था। पुलिस ने उसे तुरंत उठाकर नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने चूहे मारने की दवा खा ली थी। युवक को समय पर अस्पताल पहुँचा दिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
सामने आई आत्महत्या की वजह
उपचार के बाद जब युवक को होश आया, तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। युवक ने पुलिस को बताया कि वह शादी-पार्टियों में वेटर का काम करता है। घर में बहुत क्लेश रहता है और उस पर बहुत ज़िम्मेदारियाँ हैं। इसलिए आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया और चूहे मारने की दवा खा ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को उसके परिवार को सौंप दिया और भविष्य में ऐसा कदम न उठाने की हिदायत दी।
कई लोगों की बचाई गई जान
बता दें कि उत्तर प्रदेश और मेटा के आपसी सहयोग के चले अब तक कई लोगों की जान बच चुकी है। मेटा से पुलिस को एक ईमेल भेजा जाता है और पुलिस उस स्थान पर पहुँचकर लोगों की जान बचाती है। इस तरह 2023 से 2025 तक पुलिस ने 1,195 लोगों की जान बचाई है और कई अप्रिय घटनाओं को रोका है।

