PM Kisan 21st Installment Date: कई किसान लंबे समय से पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. इस योजना के तहत किसानों को प्रति किस्त 2,000 रुपये दिए जाते हैं. अब इस किस्त की तारीख घोषित कर दी गई है और योग्य किसानों को जल्दी ही ये राशि मिल जाएगी. पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनकी भूमि की जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है, उनके बैंक खाते आधार से लिंक हैं और उन्होंने अपना e-KYC पूरा कर लिया है.
e-KYC करना जरूरी
पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC करना जरूरी है. इसके लिए दो ऑप्शन उपलब्ध हैं. किसान अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC कर सकते हैं या पोर्टल पर OTP आधारित e-KYC भी कर सकते हैं. पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, e-KYC जरूरी है और इसे ऑनलाइन या नजदीकी CSC केंद्र से कराया जा सकता है.
21वीं किस्त की डेट और राशि
योजना के तहत 21वीं किस्त का भुगतान 19 नवंबर 2025 को किया जाएगा. इस किस्त की राशि 2,000 रुपये होगी. इसे पाने के लिए किसानों का आधार से लिंक बैंक खाता होना और e-KYC पूरी तरह से पूरा होना जरूरी है.
पीएम किसान पोर्टल और इसके फीचर्स
किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर अपने लाभ की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल पर Farmers Corner सेक्शन में नया ‘Know Your Status’ फीचर उपलब्ध है, जिससे किसान अपनी किस्त के बारे में देख सकते हैं. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सरल है और नजदीकी CSC केंद्र पर भी रजिस्टर्ड कराया जा सकता है. इसके अलावा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से आधार लिंक बैंक अकाउंट घर बैठे खोले जा सकते हैं.
e-KYC कैसे करें
फेस ऑथेंटिकेशन आधारित e-KYC
1. PM-Kisan और Aadhaar Face RD ऐप डाउनलोड करें.
2. PM-Kisan रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
3. Beneficiary Status पेज पर जाएं.
4. यदि e-KYC की स्थिति No है, तो e-KYC पर क्लिक करें, आधार नंबर दर्ज करें और फेस स्कैन के लिए अनुमति दें.
5. फेस स्कैन के बाद e-KYC पूरा हो जाएगा.
OTP आधारित e-KYC
1. आधार लिंक मोबाइल नंबर तैयार रखें.
2. PM-Kisan पोर्टल पर जाकर e-KYC पर क्लिक करें.
3. आधार नंबर दर्ज करें और OTP भेजें.
बायोमेट्रिक e-KYC
1. नजदीकी CSC/SSK जाएं.
2. आधार कार्ड और लिंक मोबाइल नंबर दिखाएं.
3. CSC ऑपरेटर द्वारा बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जाएगा.
नोट: सुविधा शुल्क केवल 15 रुपये है.

