Operation mahadev: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल तीन आतंकवादियों को सोमवार (28 जुलाई) को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को लोकसभा में इसकी पुष्टि की। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में आतंकवादी सुलेमान उर्फ फैजल जाट, जिबरान और अबू हमजा मारे गए। ये तीनों आतंकवादी पहलगाम हमले में शामिल थे, तीनों मारे गए।
अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। संसद में सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कल मुठभेड़ क्यों हुई?
क्या बोले अबू आज़मी?
वहीं, मानखुर्द शिवाजीनगर से सपा विधायक अबू आज़मी ने कहा कि पहलगाम हमले के इतने दिन बाद भी उनका पता नहीं चला और अचानक ऑपरेशन महादेव शुरू हो गया, जब लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हो रही थी। कितनी आश्चर्यजनक बात है। क्या यह सिर्फ़ एक संयोग है?
उन्होंने कहा कि सरकार जो कहती है, सुरक्षा बल वही कहते हैं। आतंकवादी मारे गए, तीनों एक साथ मिले। जो इतने दिनों से नहीं मिले, पाकिस्तान पर भी हमला नहीं हुआ। जनता सच जानना चाहती है।
भारत-Pak क्रिकेट मैच का जताया विरोध
उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया। अबू आज़मी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। उन्हें बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए। वे मैच खेल भी रहे हैं।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस पर संसद में चर्चा हो रही है।

