Categories: देश

बेंगलुरु में ओला के इंजीनियर ने जहर खाकर दी जान , 28 पन्नों के नोट में सीईओ भाविश अग्रवाल पर लगाए गंभीर आरोप

ओला इलेक्ट्रिक के इंजीनियर अरविंद की आत्महत्या के बाद सीईओ भाविश अग्रवाल व अन्य पर केस दर्ज हुआ. अरविंद ने सुसाइड नोट में मानसिक उत्पीड़न और वेतन न मिलने का आरोप लगाया.

Published by sanskritij jaipuria

बेंगलुरु में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी में काम करने वाले के अरविंद नाम के इंजीनियर की 28 सितंबर को मौत हो गई. उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की थी. पहले पुलिस ने इसे एक साधारण मौत माना, लेकिन बाद में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए, जिससे शक गहरा हो गया.

अरविंद की मौत के दो दिन बाद, उनके बैंक खाते में 17.46 लाख ट्रांसफर हुए. जब पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू की, तो कंपनी के अधिकारियों और HR से पूछताछ की गई. लेकिन उनके जवाब ठीक से समझ में नहीं आए. इससे पुलिस और अरविंद के परिवार को शक हुआ कि मामला कुछ और है.

डेथ नोट में गंभीर आरोप

जब पुलिस ने अरविंद का कमरा खंगाला, तो वहां से 28 पन्नों का एक सुसाइड नोट (डेथ नोट) मिला. इस नोट में अरविंद ने लिखा था कि उन पर बहुत ज्यादा काम का दबाव डाला जा रहा था, तनख्वाह और बकाया पैसे नहीं मिल रहे थे और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था.

उन्होंने सीधे तौर पर कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल और एक अधिकारी सुब्रत कुमार दास पर आरोप लगाए कि उन्हीं की वजह से उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी.

Related Post

पुलिस ने केस दर्ज किया

अरविंद के परिवार ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने भाविश अग्रवाल, सुब्रत कुमार दास और ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. ये केस सुबरमन्यपुरा पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु में दर्ज हुआ है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

कंपनी ने क्या कहा?

ओला इलेक्ट्रिक ने इस घटना पर दुख जताया. कंपनी ने कहा- ‘हमें अपने कर्मचारी अरविंद की मौत से बहुत दुख हुआ है. वो पिछले साढ़े तीन साल से हमारे साथ काम कर रहे थे. उन्होंने कभी भी किसी तरह की शिकायत या परेशानी की बात नहीं की. उनका कंपनी के सीईओ या ऊपरी अधिकारियों से कोई सीधा संपर्क नहीं था.’

कंपनी ने ये भी कहा कि उन्होंने अरविंद के सारे पैसे उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं, ताकि परिवार को तुरंत मदद मिल सके. साथ ही कंपनी ने FIR को कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी है और कहा है कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रही है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026