Categories: देश

मुंबई को बड़ी सौगात! लोकल ट्रेन रूट पर दो नए स्टेशन शुरू, 10 नई सेवाओं से सफर होगा आसान

Mumbai Local Train: हाल ही में रेलवे बोर्ड ने उपनगरीय सेवाओं के लिए तारघर (Targhar) और गव्हाण (Ghavan) स्टेशनों पर ठहराव के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Published by Mohammad Nematullah

Belapur-Nerul-Uran Port Line: मुंबई लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल रेलवे ने बेलापुर/नेरुल-उरण कॉरिडोर (Uran Line) पर दो नए सब-अर्बन रेलवे स्टेशन शुरू किए है और साथ ही 5 अतिरिक्त जोड़ी लोकल ट्रेन सेवाएं (कुल 10 सेवाएं) भी शुरू की है.

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने पुष्टि की कि उरण लाइन पर रोज़ाना की सेवाओं की कुल संख्या अब 40 से बढ़कर 50 हो गई है, जिससे यात्रियों की आवाजाही में काफी सुधार हुआ है. यह बदलाव आज 15 दिसंबर से लागू हो गया है.

एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को मजबूत करना

इस विस्तार का सबसे महत्वपूर्ण पहलू तरघर स्टेशन का चालू होना है. यह स्टेशन आने वाले नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है. यह हवाई अड्डे के सबसे नजदीक का सब-अर्बन रेलवे स्टेशन है.

तरघर स्टेशन: यह नवी मुंबई हवाई अड्डे से आने-जाने वाले यात्रियों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेगा, जिससे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मजबूत होगी. नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दस दिनों में क्रिसमस पर खुल रहा है.

Related Post

गावन स्टेशन: यह नया स्टेशन स्थानीय निवासियों के लिए मुंबई से आने-जाने को आसान और तेज बनाएगा. यह तेज़ी से विकसित हो रहे उरण क्षेत्र में लोकल ट्रेन कनेक्टिविटी में सुधार करेगा.

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क के बेलापुर/नेरुल-उरण मार्ग पर 5 अतिरिक्त जोड़ी लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करके अपने वादों को पूरा करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके साथ ही इस मार्ग पर दो नए स्टेशन, तरघर और गावन, भी यात्री सेवा के लिए खोल दिए गए है. सेवाओं की संख्या 40 से बढ़कर 50 होने से यात्रियों को अब अधिक सुविधाजनक तेज और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा.

उरण लाइन पर रोज़ाना लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या 40 से बढ़कर 50 हो गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार बढ़ी हुई सेवाओं का मुख्य उद्देश्य पीक आवर्स के दौरान ट्रेनों की संख्या बढ़ाना और भीड़भाड़ कम करना है. यह क्षेत्र में बढ़ती आबादी और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण रूप से मदद करेगा.

बेलापुर-नेरुल-उरण लाइन नई समय

नई समय सारणी के अनुसार, उरण से पहली लोकल ट्रेन अब सुबह 5:35 बजे और आखिरी ट्रेन रात 10:05 बजे रवाना होगी. बेलापुर से लोकल ट्रेनें सुबह 5:45 बजे से रात 10:15 बजे तक और नेरुल से सुबह 6:05 बजे से रात 9:30 बजे तक मिलेंगी. महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026