Categories: देश

हीरो निकला वीडियोग्राफर! इस तरह रोहित आर्या की प्लानिंग पर फेंका पानी, बचा ली 17 मासूमों की जान

Mumbai News: गुरुवार को मुंबई के एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी रोहित आर्या ने अपने वीडियोग्राफर से कहा कि वह बच्चों की बंधक स्थिति का वीडियो बनाएगा। वीडियोग्राफर को जब पता चला कि उसके इरादे कुछ और हैं तो उसने बहादुरी दिखाई और बच्चों की जान बचाई

Published by Heena Khan

Rohit Arya Case: बीते गुरुवार को मुंबई के एक स्टूडियो में 17 मासूम बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी रोहित आर्या ने अपने वीडियोग्राफर से इस बात का खुलासा किया था कि वो बच्चों को बंधक बनाए जाने की स्थिति की शूटिंग करेगा. वहीं वीडियोग्राफर को इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि आर्या कितना बड़ा खेल खेल रहा है और वो असल में एक खतरनाक साज़िश रच रहा था. वहीं फिर आर्या ने गुरुवार को पवई स्थित आरए स्टूडियो के अंदर 17 बच्चों और दो वयस्कों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद बचाव अभियान के दौरान पुलिस ने उसे गोलियों से भून डाला. 

वीडियोग्राफर ने आंखों से देखा खौफनाक मंजर

जो वीडियोग्राफर पिछले 10 सालों से आर्या के साथ काम कर रहा था उसने शुक्रवार को मीडिया को पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने तीन घंटे तक चले बंधक संकट को अपनीआंखों से देखा. अहीर ने जानकारी दी कि पवई के एक स्टूडियो में आर्या द्वारा कथित तौर पर आयोजित एक वेब सीरीज़ के ऑडिशन बुधवार तक खत्म हो गए थे, लेकिन आर्या ने उन्हें एक और दिन के लिए बढ़ा दिया था.

इस तरह की पूरी प्लानिंग

इतना ही नहीं इस दौरान अहीर ने बताया कि उन्होंने आर्या की कई पहलों के लिए शूटिंग की है, जिनमें “स्वच्छता मॉनिटर” और “लेट्स चेंज” जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं. बुधवार को, आर्या ने अहीर से शूटिंग के लिए 5 लीटर पेट्रोल और पटाखे लाने को कहा, लेकिन स्टूडियो में बच्चों के होने के कारण अहीर ने निर्देशों का पालन नहीं किया. वहीं फिर गुरुवार सुबह जब अहीर स्टूडियो पहुंचा, तो एक स्पॉट बॉय ने उसे बताया कि ऊपर किसी को जाने की इजाज़त नहीं है. अहीर ने बताया कि थोड़ी देर बाद आर्य खुद नीचे आया और उससे कहा कि वो एक आग वाला सीन शूट करना चाहता है और इसके लिए केमिकल की बोतलें लाया है.

Related Post

बच्चों के सामने किया बड़ा कांड

इस दौरान आर्य ने अहीर से स्टूडियो के दरवाज़े और सभी प्रवेश द्वार बंद करने के लिए भी कहा. अहीर ने जानकारी दी कि इसके बाद आर्य ने बच्चों के सामने केमिकल फैलाकर आग लगा दी. अहीर और बाकी लोग डर गए और उसे रोकने लगे, जब उसे रोका गया तो आर्य ने अहीर पर एयर गन तान दी और उसे दूर रहने की धमकी देने लगा. अहीर ने बताया कि वलो स्टूडियो से बाहर भागा और बाहर खड़े लोगों से पुलिस को फ़ोन करने को कहा.

वीडियोग्राफर ने बचाई जान

इतना ही नहीं इस दौरान अहीर ने बताया कि इसके बाद वो ऊपर गया और अंदर मौजूद बच्चों को बचाने की कोशिश में हथौड़े से एक खिड़की तोड़ दी. जिस दौरान उसके हाथ में चोट भी आई. इतना ही नहीं बल्कि आर्य ने अहीर की आंखों में मिर्च स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वो सीढ़ियों से नीचे गिर गया. हालांकि, अहीर ने अंदर मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बाहर निकलने में मदद की, और इस प्रक्रिया में महिला के सिर में भी चोट लग गई.

‘एक और जंग झेलने की हिम्मत नहीं’, आसिम मुनीर की नापाक हरकतों से परेशान हुए पाक मौलाना; दे डाली नसीहत

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025