Umar Ansari Arrest: यूपी में माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बड़े बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब छोटा बेटा उमर भी पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार रात बड़े भाई अब्बास के आवास दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सुबह गाजीपुर कोर्ट में पेशी के बाद उमर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है। बड़ा बेटा अब्बास पहले ही जेल जा चुका है और मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी लूट के नोटिस के बाद से फरार है।
कैसे आया पुलिस के शिकंजे में?
अब आपको बताते हैं कि छोटा बेटा उमर अंसारी पुलिस के शिकंजे में कैसे आया? दरअसल, उमर अंसारी पर कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप है। यह मामला उसके पिता की जब्त संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर याचिका से जुड़ा है। मुख्तार के बेटे पर आरोप है कि उसने यूपी गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त की गई अपने परिवार की संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त के लिए कोर्ट में याचिका दायर करके अपना दावा साबित करने के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ पेश किए।
उन दस्तावेज़ों पर कथित तौर पर उमर की माँ अफ़शां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं। अफ़शां फरार है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है। धोखाधड़ी का पता चलने पर, गाज़ीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में उमर अंसारी के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उमर की गिरफ़्तारी के बाद मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है।
मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं
आपको बता दें कि पाँच बार विधायक रहे दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुख्तार के परिवार के सदस्यों पर कई मामले दर्ज हैं। बेटे अब्बास अंसारी को पहले ही सज़ा हो चुकी है। मुख्तार की पत्नी अफ़शां अंसारी पर तीन मामले दर्ज हैं और वह फरार है। अब पहली बार छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने पकड़कर जेल में डाल दिया है।

