Mehbooba Mufti : जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत और विचार-विमर्श बेहद ज़रूरी है। जब तक दोनों देशों के बीच बातचीत नहीं होगी, ये एनकाउंटर होती रहेंगी और हम हमेशा युद्ध के कगार पर रहेंगे।
‘बातचीत और सुलह, एकमात्र रास्ता’
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मुठभेड़ पहले भी होती थी और अब भी हो रही है और आगे भी होती रहेगी। लेकिन उससे पहले इतना बड़ा युद्ध हुआ। उसके बाद फिर से सीजफायर करना पड़ा। इसका मतलब है कि जब तक आप आपस में मेल-मिलाप, बातचीत और चर्चा नहीं करेंगे, ये मुठभेड़ें जारी रहेंगी और हम हमेशा युद्ध के कगार पर रहेंगे, इसलिए बातचीत और सुलह ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।”
महबूबा मुफ़्ती भारत और पाकिस्तान के बीच खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम शांति बनाए रखना चाहते हैं और युद्ध पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते, तो भारत और पाकिस्तान के बीच खेल प्रतियोगिताएँ होनी चाहिए।
बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (01 अगस्त) को महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर में जनता से भारी जनादेश मिलने के बावजूद विकास और शांति स्थापित करने में विफल रहे। इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम मुफ़्ती मोहम्मद सईद की विरासत का ज़िक्र किया और ज़ोर देकर कहा कि क्षेत्र के मुद्दों का समाधान दिल्ली से नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की एकजुटता से ही हो सकता है।

