Categories: देश

मुस्लिम धर्म की तारीफ और हिंदू की बुराई…इस तरह चलता था छांगुर बाबा का धर्मांतरण, STF की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Changur Baba Case Latest Updates: एटीएस ने छांगुर बाबा के करीबी सहयोगी नवीन रोहरा के सात बैंक खातों की जानकारी ईडी के साथ साझा की है। बलरामपुर से गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के चार करीबी पूर्वांचल के जिलों में अवैध धर्मांतरण कराते थे।

Published by Sohail Rahman

Changur Baba Case Latest Updates: एटीएस ने छांगुर बाबा के करीबी सहयोगी नवीन रोहरा के सात बैंक खातों की जानकारी ईडी के साथ साझा की है। बलरामपुर से गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के चार करीबी पूर्वांचल के जिलों में अवैध धर्मांतरण कराते थे। ये दरगाह पर त्रिशूल लेकर कव्वाली गाकर अवैध धर्मांतरण के काम को आगे बढ़ाते थे। इनके खिलाफ दो साल पहले आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया था। इसी बीच, एक और दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि छांगुर गिरोह धर्मांतरण के लिए हिंदू धर्म की बुराई करता था। जबकि कुछ मुस्लिम धर्म का गुणगान करते थे।

एसटीएफ ने किया खुलासा

एसटीएफ को छांगुर की करतूतों का खुलासा करते हुए चारों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे। इसके बाद एसटीएफ ने एटीएस थाने में मामला दर्ज कराया था। चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आजमगढ़ के देवगांव थाने में 25 मई 2023 को अवैध धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 18 लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें छांगुर के करीबी बलरामपुर निवासी मोहम्मद सबरोज़, राशिद, शहाबुद्दीन और गोंडा निवासी रमजान शामिल थे। इसके अलावा, आजमगढ़ निवासी अवधेश सरोज उर्फ वकील, उषा देवी, पन्ना लाल गुप्ता, सिकंदर, हसीना, कुंदन बेनवंशी, आकाश सरोज, मऊ निवासी मोहम्मद जावेद, परवेज आलम, इरफान अहमद, साबिर अली, जावेद अहमद और जौनपुर निवासी फैयाज को भी नामजद किया गया था।

Related Post

कौन है इनामुल हक? हत्या के बाद राधिका यादव के साथ रोमांटिक Video हुआ वायरल, अंदर की सच्चाई जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

इस मामले की जांच के दौरान आजमगढ़ पुलिस छांगुर के अवैध धर्मांतरण रैकेट तक नहीं पहुंच पाई थी। बाद में जब एसटीएफ ने छांगुर की जांच शुरू की, तो बलरामपुर के चार युवकों के नाम भी सामने आए। नवंबर 2024 में छांगुर समेत नौ नामजद आरोपियों की सूची में मोहम्मद सबरोज़, राशिद, शहाबुद्दीन और रमजान भी शामिल थे।

इस तरह करवाते थे धर्मांतरण

आजमगढ़ के देवगांव क्षेत्र के चिरकीहित गांव में पुलिस को अवैध धर्मांतरण की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कई वाहनों में सवार होकर आए लोग एक मजार जैसी जगह पर त्रिशूल लगाकर, उस पर फूल-मालाएं चढ़ाकर, कव्वाली गाते और भाषण देते हुए दिखाई दिए। वे मुस्लिम धर्म का गुणगान कर रहे थे और हिंदू धर्म की मान्यताओं को पाखंड और झूठ बता रहे थे। जांच में पता चला कि हिंदुओं को प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने सभी 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पूछताछ के दौरान वे अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर तक नहीं पहुंच पाए। जिसके बाद अब गिरफ्तारी की गई है।

Radhika Murder Case: ‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं’, राधिका की व्हाट्सएप चैट आई सामने, टेनिस कोच से बयां किया दर्द

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026