Jammu And Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के समर्थन करने वाला डॉक्टर आदिल अहमद राथर (Adil Ahmed Rather) गिरफ्तार हो चुका है. अहमद राथर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारपुर से गिरफ्तार किया था. उसने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर भी लगाए थे. गिरफ्तारी के बाद शनिवार, 8 नवंबर को पुलिस ने जब आरोपी डॉक्टर के लॉकर की तलाशी ली, तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गई. लॉकर में AK-47 राइफल रखी थी. पुलिस ने राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी डॉक्टर राजकीय मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में काम कर चुका है.
पुलिस ने जब्त की राइफल
पुलिस ने जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर (JIC) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में छिपे कश्मीरी आतंकियों के करीबी लोगों के घरों की तलाशी भी ली. इस तलासी के दौरान ही आरोपी के लॉकर की जांच की गई थी. जिसके बाद यहां से पुलिस को राइफल मिली. पुलिस ने कई और लॉकरों की भी जांच की है. इसके अलावा पुलिस ने कश्मीर की जेलों में बंद आतंकियों और बाकी लोगों के भी बैरकों की अच्छे से जांच की.
पुछताछ कर रही पुलिस
पुलिस जांच के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर अदील अहमद अनंतनाग के काजीगुंड का निवासी है. वह अनंतनाग के काजीगुंड GMC अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की पोस्ट पर काम कर रहा था. इसके बाद आरोपी ने बाकी अन्य काम करना शुरु कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर से राइफल को पूछताछ जारी है. फिलहाल इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी से पुलिस सवाल कर रही है. राइफल कहां से मिली, किसने इसे उपलब्ध कराई, ऐसे कई सवाल आरोपी से किए जा रहे हैं. इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद या अन्य किसी आतंकी संगठन से लिंक को लेकर भी पूछताछ जारी है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Weather Update: उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने दी शीत लहर की चेतावनी

