Indian Army Tank Drill: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस बात का डर है कि भारत फिर से हमला कर सकता है। अब इसी कड़ी में भारतीय सेना ने कुछ ऐसा किया है जिससे इस्लामाबाद में खलबली मच गई है। दरअसल, पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय सेना का जबरदस्त सैन्य अभ्यास ‘ब्लेजिंग सैंड्स’ शुरू हो गया है। खबरों के मुताबिक, यह सैन्य अभ्यास भारतीय सेना की दक्षिणी कमान द्वारा शुरू किया गया है।
भारतीय सेना की बख्तरबंद रेजिमेंट, आधुनिक टैंक, आईएफवी (Infantry Fighting Vehicles) और स्पेशल ऑपरेशन यूनिट्स ने जैसलमेर की तपती रेत पर हिस्सा लिया है और दुश्मनों को एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास कराया है।
‘स्टील बीस्ट्स’ से गूंज उठी LAC
‘स्टील बीस्ट्स’ के नाम से मशहूर इन टैंकों ने अपनी सटीक चाल और मारक क्षमता से अभ्यास को सचमुच युद्ध जैसे माहौल में बदल दिया। रेगिस्तान में टैंकों की गर्जना और युद्धक वाहनों की तेज़ रफ़्तार से पश्चिमी सीमा गूंज उठी।
इस अभ्यास में सेना ने उच्च स्तरीय युद्ध समन्वय, संचार, नौवहन और मारक क्षमता का परीक्षण किया। इस अभ्यास का उद्देश्य सैनिकों के अदम्य धैर्य, यानी मानसिक शक्ति और दृढ़ निश्चय का भी परीक्षण करना था।
ऑपेरशन सिंदूर के बाद 2 बड़े सैन्य युद्धाभ्यास
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सेना ने जैसलमेर की रेतीली धरती पर एक और ज़बरदस्त सैन्य अभ्यास ‘ऑपरेशन ड्रिल’ किया। इस अभ्यास के दौरान सेना ने अपनी तेज़ कार्यशैली, युद्ध तत्परता और दुश्मन के ख़िलाफ़ त्वरित कार्रवाई करने की क्षमता का प्रदर्शन किया।
15 मिनट में नहर पर बना डाला पुल
अभ्यास के दौरान सेना के जवानों ने सिर्फ़ 15 मिनट में एक नहर पर पुल बनाकर सबको चौंका दिया। यह पुल सीमावर्ती इलाकों में तेज़ आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाया गया था। इतना ही नहीं, अभ्यास के दौरान जवानों ने बारूदी सुरंगों की पहचान और उन्हें निष्क्रिय करने की चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

