Categories: देश

डिजिटल इंडिया की तरफ बड़ा कदम, देश में लांच हुआ e-passport; यहां जानें क्या हैं इसके फ़ायदे और बाकी डिटेल्स?

India e-passport: ई-पासपोर्ट पारंपरिक भारतीय पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसके पिछले कवर के अंदर एक एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है.

Published by Shubahm Srivastava

India e-passport Launch: भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट, या ई-पासपोर्ट के ऑफिशियल रोलआउट के साथ एयर ट्रैवल डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम को मॉडर्न बनाने में एक बड़ा कदम उठाया है. इन ई-पासपोर्ट को सिक्योरिटी बढ़ाने, इमिग्रेशन चेक को तेज़ करने और ग्लोबल ट्रैवल स्टैंडर्ड के साथ अलाइन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इन फायदों से ज़्यादा, ई-पासपोर्ट आने वाले सालों में भारतीयों के विदेश यात्रा करने के तरीके में एक टेक्नोलॉजिकल बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.

क्या है ई-पासपोर्ट?

ई-पासपोर्ट पारंपरिक भारतीय पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसके पिछले कवर के अंदर एक एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. यह चिप पासपोर्ट होल्डर की पर्सनल और बायोमेट्रिक डिटेल्स को सुरक्षित रूप से स्टोर करती है, जिसमें फिंगरप्रिंट, फेशियल रिकग्निशन डेटा और डिजिटल सिग्नेचर जैसी कई डिटेल्स शामिल हैं.

इसके अलावा, यह टेक्नोलॉजी यह पक्का करती है कि पासपोर्ट पर प्रिंटेड जानकारी चिप में स्टोर डेटा से मैच करे. इसलिए इसे नकली बनाना या छेड़छाड़ करना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

इसके अलावा, ई-पासपोर्ट के कवर पर एक खास गोल्ड सिंबल होता है, जिससे उन्हें एयरपोर्ट और बॉर्डर सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर आसानी से पहचाना जा सकता है. पासपोर्ट में लगी चिप से स्कैनिंग और वेरिफिकेशन तेज़ी से होता है, जिससे यात्रियों को इंतज़ार का समय कम करना पड़ता है.

ई-पासपोर्ट के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

कोई भी भारतीय नागरिक जो रेगुलर पासपोर्ट के लिए एलिजिबल है, अब ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकता है. हालांकि, शुरुआत में, यह सुविधा पूरे भारत में कुछ लिमिटेड पासपोर्ट सेवा केंद्रों (PSKs) और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSKs) पर दी जा रही है.

इसलिए, जो एप्लीकेंट इंटरेस्टेड हैं, उन्हें अप्लाई करने से पहले यह कन्फर्म कर लेना चाहिए कि उनके लोकल पासपोर्ट ऑफिस ने ई-पासपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है या नहीं.

इस प्रोसेस के स्केल को देखते हुए, सरकार धीरे-धीरे इस सर्विस को पूरे देश में बढ़ाने का प्लान बना रही है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलेगी कि नए एप्लीकेंट और अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने वाले, दोनों को अपग्रेड का फायदा मिल सके.

भारतीय वायुसेना के पास अभी कौन-कौन से 5 एडवांस फाइटर जेट मौजूद हैं? यहां जानें- सारी जानकारी

Related Post

एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है?

ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस वही स्टेप्स फॉलो करता है जो ट्रेडिशनल पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने में इस्तेमाल होते हैं. सभी एप्लीकेंट को ऑफिशियल पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, फिर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, ज़रूरी फीस देनी होगी, और पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा.

अपॉइंटमेंट के दौरान, व्यक्ति का बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ लिए जाएंगे. एक बार प्रोसेस होने के बाद, ई-पासपोर्ट एम्बेडेड चिप के साथ प्रिंट किया जाता है और आवेदक के रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाता है.

ई-पासपोर्ट के फायदे पर एक नजर

ई-पासपोर्ट कई फायदे देते हैं और इससे सुरक्षा में पहले कभी नहीं हुई बढ़ोतरी, यात्रियों के लिए इमिग्रेशन क्लियरेंस में तेज़ी, और भारतीय पासपोर्ट की दुनिया भर में बेहतर स्वीकृति मिलती है.

ई-पासपोर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एम्बेडेड चिप पहचान की चोरी या डुप्लीकेशन के खतरे को काफी कम कर देती है. इससे भारतीय नागरिकों के लिए इंटरनेशनल यात्रा को और भी सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है.

आखिर में, जैसे-जैसे ई-पासपोर्ट का रोलआउट बढ़ रहा है, लोगों को यह देखना चाहिए कि उनके सबसे पास के पासपोर्ट ऑफिस या सेवा केंद्र यह सुविधा देते हैं या नहीं.

चूंकि ई-पासपोर्ट भारत के लिए एक स्मार्ट, ज़्यादा सुरक्षित ट्रैवल इकोसिस्टम की ओर एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम है. इसलिए यह डिजिटल युग में भारतीय नागरिकों की आसान ग्लोबल मोबिलिटी का रास्ता बना रहा है.

संघ न राजनीति करता है, न किसी पार्टी को नियंत्रित…जानें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहां और क्यों दिया ऐसा बयान?

Shubahm Srivastava

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026