Chhangur Baba News: जलालुद्दीन उर्फ़ ‘छांगुर बाबा’ ये वो नाम है जिसने सैकड़ों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। अगर देखा जाए तो जलालुद्दीन उर्फ़ छांगुर बाबा और अलाउद्दीन खिलजी में ज्यादा फर्क नहीं है। जहाँ एक तरफ धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने सैकड़ों लड़कियों को अपने झांसे में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया और उन पर जुल्म किया। ठीक ऐसा ही अलाउद्दीन खिलजी था। तो आइए जान लेते हैं कि इन दोनों में क्या एक जैसा है?
ऐसा है छांगुर बाबा
जब पीड़ितों से बातचीत की गई कि छांगुर बाबा ने उनके साथ क्या किया। इस दौरान एक पीड़िता ने बताया कि मेरे साथ बाबा ने गैंगरेप करवाया। मुझे सिगरेट से जलाया गया, चाकुओं से हमला किया गया। मेरा गला घोंटा गया। वो मुझे बेहोशी की हालत में उत्तरौला ले गए। वो अपने घरों में हम जैसे हिंदुओं के लिए कब्र खोदते हैं। वो कह रहे थे कि हमें यहीं दफ़ना दो। वे हमें काफिर कहते हैं। उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में आतंक फैला रखा है। मैं चाहती हूँ कि उनका पूरी तरह से सफ़ाया हो जाए। मुझे मरने से डर नहीं लगता। ऐसी कई पीड़िताओं ने छांगुर की असलियत सबके सामने लाई। केवल धर्मांतरण ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा ने लड़कियों का गैंगरेप भी करवाया।
छांगुर और खिलजी दोनों ही अय्याश?
वहीँ अगर बात करें अलाउद्दीन खिलजी की तो कहीं न कहीं वो भी कई रानियों का पति रहा है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, जवाहरलाल नेहरू की किताब ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पर बेस्ड सीरियल ‘भारत एक खोज’ में तांत्रिक को सुल्तान खिलजी को ये कहते हुए सुना गया कि वो राजा रत्न सिंह को एक बेकार शासक बताते हुए उस पर हमला करने को कहता है। इस सीरियल में वो उसकी खूबसूरत रानी पद्मावती को पाने का लालच देता है। इसे लेकर तांत्रिक से खिलजी कहता है कि मेरे हरम मे एक से एक 1600 बेगमें हैं तो मैं पद्मावती के लिए जंग क्यों करूं। तभी तांत्रिक को लगता है कि खिलजी को हमला करने के लिए उकसाने की कोई और वजह देने होगी।

