Gurugram Weather: एक बार फिर हरियाणा में मानसून एक्टिव हो गया है। लगातार हो रही बारिश से उमसभरी गर्मी ने अलविदा कह दिया है। यहीं सावन के महीने में हरियाणा में मानसून के एक्टिव होने से मौसम खुशनुमा है। वहीँ अगर बात करें गुरुग्राम की तो यहाँ भी लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि यहाँ बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है। गुरुवार सुबह से ही राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में लगातार बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
जानिए गुरुग्राम का हाल
साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से मानसून की रेखा हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी भागों तक पहुँच गई है और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिसके साथ गुरुग्राम में भी भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। वहीँ आईएमडी की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में मानसून एक्टिव रहने वाला है।
हरियाणा में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई को हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी भागों के साथ-साथ मध्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। जिसके चलते 1 से 3 अगस्त के दौरान हरियाणा के उत्तर-पूर्वी जिलों में मानसूनी बारिश की गतिविधियां होने की उम्मीद है। हरियाणा के बाकी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी जारी रहेगी।

