Delhi Weather Today: Delhi-NCR में अब मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली में कही न कहीं अब मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। वहीं राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि अब मानसून देश के तकरीबन हर हिस्से में सक्रिय हो चुका है। उत्तर प्रदेश से लेकर , बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी बारिश का देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मानसून का अभी तक वैसा जोर नहीं दिखा है। वहीं अब मौसम विभाग दिल्ली के लिए एक बेहतरीन खबर लेकर आ गया है। दरअसल, राजधानी में बारिश को लेकर गुड न्यूज ये है की उत्तर भारत में पश्चिमी विषोभ के सक्रिय होने से पंजाब और हरियाणा में जोरदार बारिश होगी। वहीं दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी अच्छी खासी बारिश देखने को मिलेगी।
आसमान से बरपेगा कहर
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। वहीं IMD के मुताबिक, शनिवार यानी आज शाम से बारिश का माहौल बनने के आसार हैं और अगले दिन रविवार को अच्छी बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भी मौसम विभाग ने तेज और भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बदल रहे राजधानी के मिजाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली‑एनसीआर में शुक्रवार को झमाझम बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से लोगों को उमस और गर्मी में राहत मिली। वहीं, राजधानी के कुछ इलाकों में जलजमाव की समस्या भी देखी गई है। आगामी सप्ताह मानसून फेज में रहेगा, इसलिए बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं ऐसे में तापमान में अच्छी खासी गिरावट भी देखने को मिलेगी।

