Categories: देश

Pension का आवेदन करते ही खबरों में छाए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया है। वे 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे। जानिए इस पेंशन में उन्हें क्या-क्या सुविधाएँ मिलेंगी?

Published by

Jagdeep Dhankhar: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया है। पूर्व विधायक होने के नाते, उन्होंने अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पेंशन के लिए आवेदन भेजा। इसके पीछे वजह यह है कि वह 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे। ऐसे में विधायक होने के नाते अब उन्हें विधानसभा से पेंशन का अधिकार है।

क्या सुविधाएँ मिलेंगी?

वह 1993 से 1998 तक किशनगढ़ सीट से विधायक रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने विधानसभा सचिवालय में पेंशन के लिए आवेदन किया था, जिस पर मंजूरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान में पूर्व विधायकों को 35,000 रुपये पेंशन मिलती है। 70 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व विधायकों को 20 प्रतिशत अधिक पेंशन मिलती है। 74 वर्ष के जगदीप धनखड़ को 42,000 रुपये पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही, बस यात्रा, इलाज और सरकारी गेस्ट हाउस में कम किराए पर रहने की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे।

राजनितिक कार्यकाल

जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने से पहले राजस्थान की झुंझुनू सीट से 1989 से 1991 तक लोकसभा सांसद भी रहे। चंद्रशेखर की सरकार में उन्हें केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई। इसके बाद, धनखड़ ने 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की गद्दी संभाली। राजभवन में ममता बनर्जी सरकार के साथ के टकराव की खबरें अक्सर आती रहीं, जिसके चलते उनका कार्यकाल सुर्खियों में रहा। इसके बाद केंद्र में भारतीय जनता पार्टी ने धनखड़ को उपसभापति बनाया। वह 2022-25 तक इस पद पर रहे। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को वजह बताते हुए 21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद देश में राजनीति भी गरमा गई थी। इस्तीफा देने के बाद, उनका कोई बयान सामने नहीं आया और न वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम दिखे।

Related Post

Maratha Reservation: मनोज जरांगे की महाराष्ट्र सरकार को आखिरी चेतावनी, बढ़ने वाली है मुंबईकरों की परेशानी

धनखड़ पर आलोचना

जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के दौरान इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राजनीति और गरमा गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस संबंध में केंद्र सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि कुछ गड़बड़ है। उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा है, वे खुद से ज़्यादा आरएसएस और बीजेपी का बचाव करते थे, उनके अपने लोग भी इतना नहीं करते होंगे। उनकी निष्ठा आरएसएस और बीजेपी के साथ थी, जिस तरह से उन्होंने इस्तीफा दिया है, उसके पीछे कौन है और वे कारण देश को बताए जाने चाहिए।”

Votar Adhikar Yatra:  वोटर यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने लगाया जोर, कांग्रेस को कितना होगा फायदा? जानिए

Published by

Recent Posts

Shankaracharya Rules: भारत में क्या है शंकराचार्य का नियम, आखिर क्या है अविमुक्तेश्वरानंद का ताजा विवाद?

Shankaracharya rules: प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन में विवाद, पालकी…

January 20, 2026

Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय को किया गया गिरफ्तार

Yuvraj Mehta death: ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा…

January 20, 2026

खतरों के खिलाड़ी नहीं…इस बड़े शो का हिस्सा बनने जा रही Bigg Boss फेम Nehal Chudasama

Bigg Boss 19 Fame Nehal Chudasama: बिग बॉस 19 से लोगों का दिल जीतने नेहल…

January 20, 2026

ICSI CSEET 2026 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICSI CSEET 2026 January Result OUT: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी…

January 20, 2026