Categories: देश

₹3000 में पूरे साल 200 टोल फ्री! फास्टैग के इस पास से आप भी बचा सकते हैं हजारों, ट्रेवलर ने 25 दिन में घूमे 13 राज्य

FASTag Annual Pass Adventure : सिर्फ ₹3000 में सालभर 200 बार टोल पार करें! फास्टैग सालाना पास से ट्रैवलर ने 13 राज्यों की रोड ट्रिप में हजारों की बचत की. NHAI टोल पर मान्य, लंबी यात्राओं के लिए फायदेमंद.

Published by sanskritij jaipuria

FASTag Annual Pass Adventure : आजकल रोड ट्रिप्स का चलन काफी बढ़ गया है. लोग अपनी गीाड़ी से घूमना ज्यादा पसंद करते हैं ताकि सफर में रुकते-रुकते नजारे भी ले सकें और मनचाही जगहें देख सकें. लेकिन पेट्रोल के दाम और टोल टैक्स जैसी चीजें अक्सर जेब पर भारी पड़ती हैं. ऐसे में अब एक राहत की खबर है – अब आप सिर्फ ₹3000 में पूरे साल टोल टैक्स से बच सकते हैं, वो भी पूरे 200 बार तक.

ये मुमकिन हुआ है फास्टैग सालाना पास की मदद से, जिसे भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने अगस्त 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य हाईवे पर ट्रैफिक कम करना और यात्रियों को राहत देना था.

एक ट्रेवलर की शानदार यात्रा

इस पास का फायदा सबसे पहले उठाया पंकज सोनी नामक ट्रेवल लवर ने, जिन्होंने अपनी कार से पूरे देश में घूमने का फैसला किया. उन्होंने 25 दिन में 13 राज्यों की यात्रा की और इस दौरान भारत के 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम कवर किए.

इस लंबे सफर में उन्होंने करीब 200 टोल प्लाजा पार किए, लेकिन सिर्फ ₹3000 में. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उनके एक्सपीरिएंस के मुताबिक, बिना फास्टैग पास के उन्हें इस सफर में लगभग ₹15,000 से ₹20,000 तक टोल टैक्स देना पड़ता. लेकिन इस पास की वजह से उन्होंने हजारों रुपये बचा लिए.

उन्होंने बताया कि इस सफर में 119 बार टोल कटे, लेकिन सब पास में शामिल थे. यानी उनकी ट्रिप न सिर्फ धार्मिक और रोमांचक रही, बल्कि बजट फ्रेंडली भी बन गई.

कैसे काम करता है फास्टैग सालाना पास?

अगर आप भी हाईवे पर अक्सर सफर करते हैं, तो ये पास आपके लिए बेहद उपयोगी है. जानिए इसके बारे में:

 कीमत: ₹3000 सालाना
 मान्यता अवधि: एक साल या 200 टोल तक (जो पहले हो)
 कहां लागू: सिर्फ NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के टोल प्लाजा पर
 कैसे लें: अधिकृत फास्टैग ऑपरेटर या बैंक से लिया जा सकता है.

ये पास न सिर्फ पैसे की बचत करता है बल्कि लंबी कतारों से भी छुटकारा दिलाता है, जिससे सफर आसान और तेज हो जाता है.

A post shared by Mechanical Jugadu (Pankaj Soni) (@mechanical.jugadu)

 किन जगहों पर नहीं मिलेगा पास का फायदा?

हालांकि ये पास बेहद उपयोगी है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं भी हैं:

 ये सिर्फ NHAI के टोल प्लाजा पर ही मान्य है.
 स्टेट हाइवे, प्राइवेट एक्सप्रेसवे, जैसे कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे आदि पर ये काम नहीं करेगा.
 200 टोल क्रॉस होते ही ये पास डिएक्टिवेट हो जाएगा और फिर आपको सामान्य टोल चार्ज देना होगा.

इसलिए ट्रिप की योजना बनाते समय ये जरूर देखें कि आपका रूट किन टोल्स से होकर गुजरता है.

भारत में तेजी से बढ़ रहा है हाइवे नेटवर्क

भारत में फिलहाल 1600 से ज्यादा टोल प्लाजा एक्टिव हैं और सरकार हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को और तेजी से विकसित कर रही है.

ऐसे में ये सालाना फास्टैग पास लंबी दूरी तय करने वालों, यात्रियों, ट्रक ड्राइवर्स और टूरिस्ट्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. भविष्य में यदि ये पास और अधिक जगहों पर लागू हो गया, तो रोड ट्रिप करना सस्ता, सुविधाजनक और मजेदार हो जाएगा.

 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Nitin Nabin: नितिन नबीन की ताजपोशी से BJP का क्या है मास्टरप्लान? यहां समझें पूरा समीकरण

BJP President: नवीन ने कल, 19 जनवरी को अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल…

January 20, 2026

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026