Categories: देश

ईडी ने मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति रैकेट का किया भंडाफोड़

ED Action in Bengal: ईडी ने पश्चिम बंगाल में मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया.डांस बार्स और रेस्तरां की आड़ में संचालित इस नेटवर्क से भारी कैश और महंगी कारें बरामद हुईं. कार्रवाई ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी.

Published by Team InKhabar

ED Action in Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में चल रहे एक बड़े मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, महंगी कारें और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं.

डांस बार्स और रेस्तरां की आड़ में चल रहा काला कारोबार

जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क डांस बार्स और बार-कम-रेस्टोरेंट्स की आड़ में संचालित था. आरोपियों ने विभिन्न जिलों और राज्यों से लड़कियों को नौकरी और बेहतर जीवन का झूठा वादा करके कोलकाता लाया. वहां उन्हें डर और दबाव के जरिए इस अवैध काम में शामिल किया गया.

Related Post

हवाला और काले पैसे का खेल

ईडी ने पाया कि इस रैकेट के जरिए कमाए गए पैसे हवाला और अन्य माध्यमों से सफेद किए जा रहे थे. यह कार्रवाई साबित करती है कि अब एजेंसी केवल आर्थिक अपराधों तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक अपराधों पर भी सख्त कदम उठा रही है.

कैसे हुआ रैकेट का पर्दाफाश

ईडी ने इस नेटवर्क तक पहुंचने के लिए कई सुरागों को जोड़कर काम किया. शिकायतों और एनजीओ की रिपोर्ट से शुरुआत हुई. इसके बाद फोरेंसिक टीम ने बैंक ट्रांजैक्शन, रेस्तरां और बार के खातों की जांच की. नकद जमा का पैटर्न ट्रेस किया गया और हवाला लेन-देन की जांच की गई. मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग, लोकेशन डेटा और गवाहों के बयान से रैकेट के हैंडलर्स की पहचान हुई. इसके आधार पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट है कि अपराधियों को अब मानवता और कानून की नजरअंदाज करने की कोई जगह नहीं है. ईडी की सतर्कता और जांच से ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी चेतावनी गई है, जो पैसों के लालच में इंसानियत को ठेंगा दिखाते हैं.

Team InKhabar

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026