Dhirendra Krishna Shastri Padyatra : बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की पदयात्रा शनिवार को फरीदाबाद पहुंची. इस दौरान हजारों लोगों के हुजूम के साथ मौजूद रहा. आज 9 नवंबर को यात्रा दशहरा ग्राउंड से हाइवे की तरफ आगे बढ़ने जा रही है. जिसके कारण कुछ देर के लिए दिल्ली मथुरा हाईवे को भी बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली और मथुरा के बीच यात्रा करने वालों से पुलिस ने अन्य विकल्प चुनने की अपील की है. यह यात्रा दिल्ली के छतरपुर से शुरू हुई थी और 16 नवंबर को वृंदावन में इस यात्रा का अंत होगा.
फरीदाबाद पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. नेता, क्रिकेटर और जानी-मानी हस्तियां भी इस पदयात्रा का हिस्सा बन सकते हैं. आगे की यात्रा में के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि “रविवार को पदयात्रा सुबह 8 बजे से दशहरा ग्राउंड से शुरु हुई है. मेट्रो मोड़, एनआईटी बस अड्डा, हार्डवेयर चौक, सेक्टर-22-23 चौक से होते हुए यह यात्रा बल्लभगढ़ की तरफ आगे बढ़ेगी. दोपहर में लंच के बाद यात्रा सीकरी की ओर बढ़ेगी.
दोपहर में बंद होगा हाईवे
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बल्लभगढ़ रेलवे ओवरब्रिज से यात्रा गुजरने के कारण कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे बंद कर दिया जाएगा. रास्ता संकरा होने के कारण यह फैसला लिया गया है. बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के नीचे और सोहना रेलवे ओवरब्रिज कुछ देर के लिए वाहनों को रोका जाएगा.
यह सड़कें रहेंगी बंद
ग्राउंड एनआईटी, हार्डवेयर चौक, सोहना टी पॉइंट और बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक दोनों ओर की सड़कें बंद रहने वाली है. शहरा ग्राउंड से बल्लभगढ़ दशहरा ग्राउंड तक का रास्ता भी बंद किया जाएगा.
Alert! क्या आप भी अपने बच्चों को रोज टिफिन में दे रहे जहर, हो जाएगी ये बड़ी बीमारी

