IIT से IPS और फिर हार्वर्ड! ‘तेज दिमाग’ वाले विजय सखारे के नेतृत्व में NIA करेगी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए धामके एक नया मोड़ देखने को मिला है. जहां, अब ब्लास्ट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी (NIA) को पूरी तरह से सौंप दी गई है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है.

Published by DARSHNA DEEP

ADG Vijay Sakhare: राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट न हर किसी को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. तो वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अब मामले की NIA की टीम जांच करेगी. इस दौरान इस केस के लिए टीम ने 10 विशेष सदस्यीय की टीम का गठन किया, जिसकी जिम्मेदारी अब एडीजी विजय सखारे को दी गई है. 

आखिर कौन हैं एडीजी विजय सखारे ?

आपमें से काफी कम लोग एडीजी विजय सखारे के बारे में जानते होंगे. विजय सखारे देश के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं, जिनकी छवि एक ईमानदार, निष्पक्ष और प्रोफेशनल पुलिस अफसर के रूप में पूरे भारत में जानी जाती है. इसके अलावा उन्होंने पहले भी कई अहम और जटिल मामलों की जांच को सफलतापूवर्क अंजाम देने की पूरी कोशिश की है. विजय सखारे, केरल कैडर के साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

साल  2022 में उन्हें पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर एनआईए का आईजी नियुक्त किया गया था, जबकि सितंबर 2025 में उन्हें एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भरे काम किए हैं. जिनमें कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर, क्राइम ब्रांच प्रमुख और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जैसे पद भी शामिल हैं. 

हार्वर्ड से मास्टर्स करने वाले बने अफसर

आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद विजय सखारे ने पुलिस सेवा में अपना कदम बढ़ाया,  लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी अधूरा नहीं किया. उन्होंने हमेशा से अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. फिर बाद में उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय (अमेरिका) से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसके अलावा उन्हें क्रिकेट खेलना भी बेहद पसंद है. 

NIA की विशेष टीम जांच के लिए है तैयार

एनआईए की यह 10 सदस्यीय विशेष टीम दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाने और दोषियों तक पहुंचने की चुनौती से निपटने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है.  इस टीम में एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और अन्य डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं. धमाके की जांच में दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश एटीएस का सहयोग भी लिया जाएगा, ताकी जल्दी से जल्द से दोषियों तक पकड़ा जा सके. 

जांच में तेजी लाने की लगातार चल रही है तैयारी

दिल्ली धमाके के मामले को लेकर एनआईए डीजी और आईबी चीफ ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इस आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिए कई राज्यों की पुलिस से केस डायरी और सबूत को अपने कब्जे में लिए हैं. फिलहाल, यह उम्मीद की जा रही है कि विजय सखारे के नेतृत्व में यह टीम जल्द ही इस दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाकर दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करेगी. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025