क्या दिल्ली ब्लास्ट केस में आतंकी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड का भी है हाथ? ATS और J&K पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी है जारी

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने हर किसी को झकझोर दिया है. जांच के दौरान एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ में एक महिला डॉक्टर के घर पर छापेमारी की है, जिसका संबंध पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है.

Published by DARSHNA DEEP

Delhi Blast Case Update: कल शाम राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धामके ने एक बार फिर से पूरी दिल्ली को दहला दिया है. इस विस्फोट ने हर किसी को पूरी तरह से झकझोर के रख दिया है. अब इस धामके के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

अलर्ट पर जांच एजेंसियां, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट मामले में एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ ही है. इस दौरान एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला डॉक्टर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है, जिसका सीधा संबंध हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. दरअसल, धमाके के बाद गिरफ्तार हुआ आतंकी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन को भी एटीएस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. 

आतंकी डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड है शाहीन

यह कार्रवाई फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तार की जांच के तहत की गई है. जिसमें गिरफ्तार किए गए आतंकी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली  है. जिससे एटीएस की टीम ने धमाके से एक दिन पहले ही गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली धमाके में शाहीन शाहिद का भी हाथ बताया जा रहा है. 

सहारनपुर में बीते दिनों गिरफ्तार हुआ था आतंकी आदिल

धमाके से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बीते दिनों एक सबसे बड़े गिरोह का खुलासा किया था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉ. आदील को गिरफ्तार किया था. उसके साथ-साथ डॉ. मुजम्मिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. 

अब तक जांच में आया सबसे चौंकाने और हैरान करने वाला खुलासा

अब तक जांच में सबसे ज्यादा चौंकाने और हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है. जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड, लालबाग निवासी डॉ. शाहीन शाहिद के नाम पर पंजीकृत थी. इसके बाद ही एटीएस की टीम लखनऊ में शाहीन शाहिद के पुस्तैनी मकान में रेड करनी पहुंची. 

राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुआ था सबसे बड़ा ब्लास्ट

धमाके की किसी ने कल्पना नहीं की थी. इस घटना के अंजान लोग क्या जानते थे कि सोमवार को राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सबसे बड़ा धमाका होने वाला है. शाम 6:55 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी आइ-20 कार में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया.  इसके चपेट में आने से आसपास से गुजरने वाली छह गाड़ियों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और 20 से ज्यादा वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. 

तो वहीं, इस झकझोर देने वाले धमाके में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, एक घायल को कश्मीरी गेट स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

साल 2011 में हाई कोर्ट की पार्किंग में हुआ था धमाका

राजधानी दिल्ली 14 साल पहले एक बार फिर से दहली थी. जब साल 2011 में हाई कोर्ट की पार्किंग में धमाका हुआ था. यह वारदात सोमवार शाम करीब 6.52 बजे आइ-20 कार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लाल किला के सामने से दरियागंज की तरफ आ रही थी. गाड़ी जैसे ही लाल बत्ती पर रुकी, तभी तेज धमाका हो गया. 

यह धमाका इतना भयंकर था कि कार आग का गोला बनकर कई मीटर ऊपर हवा में उछलते हुए फिर नीते गिरी थी. इतना ही नहीं धमाके की आवाज़ तार किमी दूर तक सुनाई दी थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला था. आइ-20 कार मेंसवार तीन लोगों समेत कई कारों, ई-रिक्शा, दोपहिया वाहन समेत पैदल चलने वाले लोग धमाके की चपेट में आ गए थे. इस धमाके में आठ से नौ लोगों के बुरी तरह से  चिथड़े उड़ गए थे.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026