Categories: देश

Delhi Blast का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन? जैश की लेडी कमांडर डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर हुआ सनसनीखेज खुलासा

दिल्ली लाल किला कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा. NIA को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन के सबूत मिले. लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिद पर गंभीर आरोप.

Published by Shivani Singh

Delhi Blast Pakistan Connection: दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार (10 नवंबर, 2025) की शाम को कार में हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रही है. इस बीच NIA ने अपनी जांच तेज कर दी है. इस बीच दिल्ली बम धमाके का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम सामने आ रहा है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिद का नाम सामने आया है. वह जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की भारत प्रमुख थी. आरोप है कि डॉ. शाहीन शाहिद भारत के विभिन्न शहरों में महिलाओं की भर्ती कर रही थीं. इससे वह महिलाओं का ब्रेनवॉश करती थी. बताया जा रहा है कि नाम सामने आने के बाद शाहीन शाहिद के नेटवर्क की जांच जारी है. 

डॉ. शाहीन शाहिद को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ की डॉक्टर शाहीन शाहिद फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी थीं. बताया जा रहा है कि शाहीन को जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उसका मकसद ब्रेन वॉश कर महिलाओं को जोड़ना था. वह महिलाओं को इस्लामिक विचारधारा से जोड़ने की कवायद करती थी. इसके साथ ही संगठन के लिए भर्ती करने की जिम्मेदारी भी शाहीन को दी गई थी. 

किन सात किरदारों की वजह से दहली दिल्ली, यहां जाने टेरर नेटवर्क की पूरी कुंडली

Related Post

क्या है मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर से रिश्ता?

यहां पर बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर है. वहीं, जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात की जिम्मेदारी पाकिस्तान में मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के पास है. यहां पर एक ट्विस्ट है. बताया जाता है कि सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल था. जैश-ए-मोहम्मद ने डॉ. शाहीन का काम भारत में महिलाओं की भर्ती करने के साथ संगठन को खड़ा करने की जिम्मेदारी दी गई थी. खुफिया एजेंसियों की मानें तो डॉ. शाहीन लगातार पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थी. इसका मतलब दिल्ली के लाल किला के पास हुए कार बम धमाके का सीधा संबंध पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आका मसूद अजहर से है. 

डॉ. शाहीन शाहिद कैसे करती थी काम

सूत्रों के मुताबिक, शाहीन टेक्नोलोजी के जरिये लोगों का ब्रेन वॉश कर रही थी. इसके लिए  अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाने  के दौरान शाहीन ने टेलीग्राम में ग्रुप बनाया और फिर इसमें कई स्टूडेंड को जोड़ा. इसी ग्रुप पर वही महिलाओं के साथ पुरुषों को भी कट्टरता के लिए उकसाती थी. इसी ग्रुप के कई डॉक्टर पकड़े गए हैं.

गृह मंत्रालय का इशारा, एक्शन मोड में आई NIA, दिल्ली धमाके में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई शुरू

Shivani Singh

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026