Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में करीब एक दशक बाद कोई धमाका हुआ है. इससे पहले 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट की पार्किंग में धमाका हुआ था. सोमवार (10 नवंबर 2025) को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक धमाका हुआ. इस धमाके ने एक बार फिर दिल्ली और देश को दहला दिया है. इस धमाके में आतंकी उमर समेत 11 बेगुनाह लोगों की जान चली गई. कई अन्य घायल भी हुए. इसी धमाके में आतंकी उमर भी मारा गया. हमले के बाद से डॉक्टरों के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. जांच में सम्मानित डॉक्टर के रूप में पहचानी जाने वाली शाहीन शाहीद का नाम भी सामने आया है. खुफिया एजेंसियों की माने तो शाहीन दिल्ली ब्लास्ट से 2 महिने पहले लखनऊ आई थी. जहां वह कई संदिग्ध लोगों से मिली थी.
कई संदिग्धों से मुलाक़ातें
एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि शाहीन सितंबर के पहले हफ़्ते में लखनऊ आई थी. इस दौरान उसने शहर में लगभग चार दिन बिताए और अलीगंज, चारबाग, लालबाग और सिविल अस्पताल के आसपास के इलाकों सहित कई जगहों का दौरा किया.
जांच एजेंसियां अब इस बात की जाांच कर रही हैं कि उसने किन लोगों से मुलाक़ात की, कहां रुकी और किन डॉक्टरों से बातचीत की. सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शाहीन की लखनऊ यात्रा के बारे में पहले ही ख़ुफ़िया एजेंसियों को सूचित कर दिया था, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला. अब दिल्ली धमाकों और फरीदाबाद डॉक्टर मॉड्यूल के बाद, वह जानकारी अहम साबित हो रही है.
अल फलाह विश्वविद्यालय और कई डॉक्टर शामिल
दिल्ली बम धमाकों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का समूह फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय से सक्रिय था. दिल्ली धमाकों के सिलसिले में अब तक कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में से एक ने दो साल से हमले की योजना बनाने की बात कबूल की है. मामले का हर पहलू, चाहे वे डॉक्टर हों या छात्र, अल फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ा हुआ है.
अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?
दिल्ली बम धमाकों के बाद से देश भर की सभी जाँच एजेंसियां सक्रिय हैं. सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई है और दो दर्जन से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत देश भर के विभिन्न राज्यों से हुई हैं. अब तक जम्मू-कश्मीर में 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इनमें तारिक आमिर, उमर, डॉ. सज्जाद, आरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान और ज़मीर शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी डॉ. अदील रईस, लखनऊ निवासी डॉ. परवेज़ और फरीदाबाद के सेक्टर 56 निवासी एक अन्य डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है.
इस बीच दिल्ली में कार सौदे में दलाली करने वाले अमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसियां छापेमारी कर रही हैं. अल फलाह विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है.

