Categories: देश

लव जिहाद में ‘Dawood Ibrahim’ का हाथ? UP में ऐसे ही नहीं छांगुर जैसे आदमी ने संभाला धर्मांतरण गैंग, रिश्ता जान नहीं झपकेंगी आंखें

Dawood Ibrahim: 'छांगुर बाबा' ये वो नाम है जिसने पूरे यूपी में कोहराम मचाया हुआ है। वहीँ अब जबरन धर्मांतरण में एक और कुख्यात डॉन का नाम जुड़ गया और वो है 'दाऊद इब्राहिम' जी हाँ, छांगुर बाबा इसके गिरोह के संपर्क में भी रहा है।

Published by Heena Khan

Dawood Ibrahim: ‘छांगुर बाबा’ ये वो नाम है जिसने पूरे यूपी में कोहराम मचाया हुआ है। वहीँ अब जबरन धर्मांतरण में एक और कुख्यात डॉन का नाम जुड़ गया और वो है ‘दाऊद इब्राहिम’ जी हाँ, छांगुर बाबा इसके गिरोह के संपर्क में भी रहा है। इसका फायदा उसे जब भी लखनऊ आता रहा, मिलता रहा। दाऊद के गिरोह के निर्देश पर उसे चिनहट स्थित दाऊद के रिश्तेदार के होटल में ठहराया गया था। यह होटल कुछ समय बाद किसी दूसरे कारोबारी को बेच दिया गया। वहीँ फिर इस कारोबारी की मौत भी हो गई। वहीँ अब एटीएस उसके करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।इस दौरान एटीएस यह पता लगाना चाहती थी कि उस वक्त छांगुर को किस तरह की मदद दी गई। सवाल खड़े हो रहे हैं, क्या उसने छांगुर के साथ देश विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया था?

घर के पीछे रहस्मय कब्रिस्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें। इस दौरान छांगुर बाबा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। दरअसल, उतरौला के मधपुर में छांगुर के घर के पीछे एक गुप्त कब्रिस्तान है। कहा जाता है कि इसमें कई तरह के खूंखार राज छुपे हैं। इस जगह के रहस्यों का पता लगाने के लिए अब जांच एजेंसियां इसे भी अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगी। आपको बता दें, छांगुर के घर के पीछे एक कब्रिस्तान है। इसमें कुछ कब्रें बनी हुई हैं। धर्मांतरण के आरोपी छांगुर का आईएसआई से कनेक्शन पहले ही सामने आ चुका है। वहीँ, अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उसके खास कनेक्शन को लेकर बात सामने आ रही है। सूत्र का कहना है कि, छांगुर लखनऊ के दिवंगत होटल व्यवसायी हाजी चाचा के ज़रिए दाऊद के संपर्क में था। 

Related Post

बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना को नागार्जुन ने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, दर्द से थर-थर कांपने लगी थीं एक्ट्रेस, खबर जान साऊथ एक्टर से दूर भागेंगे आप

छांगुर और दाऊद का कनेक्शन

बताया जा रहा है कि, हाजी चाचा की एक बेटी है, जिसकी शादी दाऊद के भाई से हुई थी। हाजी चाचा और छांगुर काफी खास दोस्त हैं। छांगुर जब भी लखनऊ में रुकता था, हाजी चाचा के होटल का ही रुख करता था। बताया जा रहा है कि हाजी का यह होटल सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। 90 के दशक में एक बम विस्फोट की घटना हुई थी, जिसके तार भी इसी होटल से जुड़े थे। यही वजह है कि यह न सिर्फ़ सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है, बल्कि इंटरपोल भी इस पर नज़र रखता है। 

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026