Chhangur Baba: यह मामला बलरामपुर जिले का है, जहां जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नाम के व्यक्ति पर हजारों लोगों का अवैध धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। एटीएस ने अदालत में बताया कि छांगुर बाबा हिंदू धर्म के लोगों को इस्लाम अपनाने के लिए पैसे, नौकरी, शादी और दूसरी सुविधाओं का लालच देता था। उसका मकसद था कि बलरामपुर और आसपास के इलाकों में इस्लामिक सेंटर और मदरसा बनाकर वहां की जनसंख्या में बदलाव लाया जाए और शरिया कानून लागू करने की कोशिश की जाए।
कमजोर लोगों को लेता था झांसे में
वहीँ इस दौरान एटीएस ने बताया कि छांगुर बाबा के साथ उसकी करीबी महिला नीतू उर्फ नसरीन भी शामिल है। दोनों को एनआईए की विशेष अदालत ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। छांगुर बाबा खासतौर पर गरीबों, मजदूरों, विधवाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बनाकर धर्म परिवर्तन कराता था। उसने कई लोगों को डरा-धमकाकर भी धर्म बदला है। उसका एक साथी नवीन रोहरा दुबई से लौटकर बलरामपुर में बड़ी संख्या में जमीनें खरीद रहा था और उसके खातों में विदेश से करोड़ों रुपये आए हैं। यह पैसा छांगुर बाबा, नीतू और महबूब के खातों में भी भेजा गया।
अब मिलेगी ऐसी सजा…
अब एटीएस दोनों आरोपियों को बलरामपुर लेकर जाएगी, जहां उनसे अवैध धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज और विदेशी फंडिंग के बारे में पूछताछ की जाएगी। उनके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भी डाटा निकाला जाएगा ताकि इस साजिश से जुड़े और सबूत मिल सकें। इसके अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। इस मामले में एटीएस और एसटीएफ लगातार जांच और छापेमारी कर रही है।
UP Weather Today: आसमान में घुर्राएंगे बादल…भीग जाएगा पूरा UP, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

