Pappu Yadav Flood Inspection: 25 जुलाई को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव आरा के जवनिया गाँव पहुँचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान, जहाँ वे खड़े थे, उसके सामने एक घर गंगा में समा गया। जहाँ पप्पू यादव खड़े थे, वहाँ भयंकर कटाव शुरू हो गया। तुरंत ही वे और गाँव वाले भी पीछे हट गए। इस तरह हादसा टल गया।
पप्पू यादव ने भी इस घटना का वीडियो X पर शेयर कर सरकार पर हमला बोला है। सांसद ने लिखा, “राजधानी पटना से सिर्फ़ 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित भोजपुर का जवनिया गाँव पूरी तरह डूब गया है, लेकिन सरकार को कोई खबर नहीं! CAG ने 70 हज़ार करोड़ के घोटाले का पर्दाफ़ाश किया है, जवनिया उस लूट का एक उदाहरण है। मेरे साथी और गाँव वाले डूबने से बच गए।”
‘बालू माफिया द्वारा की जा रही लूटपाट से तबाही’
पप्पू यादव आगे लिखते हैं, “सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में बालू माफिया द्वारा की जा रही लूटपाट से तबाही मची है, लेकिन माफिया द्वारा पैदा की गई आपदा से प्रभावित ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। चुनाव आयोग से पूछा जाना चाहिए कि क्या उन्होंने इन आपदा पीड़ितों से मतदाता प्रमाण पत्र भी माँगा है।”
‘शर्म करो बिहार सरकार’
पप्पू यादव ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मेरे सामने पूरा घर जलमग्न हो रहा है। गाँव वाले, हमारे साथी, मीडिया के साथी बाल-बाल बचे, शर्म करो बिहार सरकार! भोजपुर का पूरा जवनिया गाँव गंगा में डूब रहा है, सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रही है। क्या ये सब इस देश के नागरिक नहीं हैं? ये आपदा पीड़ित हैं, क्या इनका सरकारी संसाधनों पर कोई अधिकार नहीं है? फिर इनका नाम मतदाता सूची से क्यों काटा जा रहा है? इन्हें घर समेत गंगा में धकेल दिया जा रहा है।”

