Categories: देश

Bhopal News: ‘दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी थीं, अब श्रीदेवी…’, भाजपा विधायक ने की ऐसी तुलना, Video ने सोशल मीडिया पर काट दिया बवाल

Pichore MLA Pritam Lodhi: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए। भारी बारिश और जर्जर सड़कों के बीच ओला टैक्सी से विधानसभा पहुँचे प्रीतम लोधी ने प्रदेश की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से कर दी, जिसे विपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।

Published by

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए। भारी बारिश और जर्जर सड़कों के बीच ओला टैक्सी से विधानसभा पहुँचे प्रीतम लोधी ने प्रदेश की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से कर दी, जिसे विपक्ष ने गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। दरअसल, एक सवाल के जवाब में भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि “दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी थीं, लेकिन अब हमारे समय में ये श्रीदेवी जैसी हैं।”

गौरतलब है कि शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को ओला टैक्सी में सवार होकर मध्य प्रदेश विधानसभा पहुँचे थे। मीडिया द्वारा इसका कारण पूछने पर भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने हँसते हुए कहा, “बहुत बारिश हो रही है। इंद्रदेव नाराज हैं। सड़कें वाटर पार्क बन गई हैं। नाव नहीं थी, इसलिए मुझे ओला टैक्सी से आना पड़ा।” 

‘बहुत ज़्यादा पानी गिर रहा है’

इसके बाद, जब मीडियाकर्मियों ने भाजपा विधायक प्रीतम लोधी से मध्य प्रदेश की ख़राब सड़कों के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने राज्य की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से कर दी। उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह के ज़माने में सड़कें ओम पुरी जैसी थीं, लेकिन अब हमारे ज़माने में वे श्रीदेवी जैसी हैं। इस समय बहुत ज़्यादा पानी गिर रहा है।” इसी वजह से जलभराव हो गया है। कुछ दिनों में सब सामान्य हो जाएगा।

‘भाजपा विधायक का बयान गैरज़िम्मेदाराना’

दूसरी ओर, विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के इस बयान को गंभीर गैरज़िम्मेदाराना बताया। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा, “राज्य की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। ग्वालियर और भोपाल जैसी जगहों पर सड़कें धंस गई हैं। ऐसे में सरकार के विधायक सड़कों की तुलना फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से कर रहे हैं। यह जनता के दर्द पर हँसी उड़ाना है। जनता का मज़ाक उड़ाना है।”

Related Post

Bihar Chunav: लालू यादव ने सिखाए ऐसे संस्कार! तेजस्वी ने महिला सदस्यों के सामने किए अश्लील इशारे? Viral वीडियो से मचा बवाल

भोपाल में भारी बारिश

मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का मौसम लौट आया है। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से भारी बारिश जारी है। शिवपुरी, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा और श्योपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के आठ जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Nisar Satellite: ISRO-NASA मिलकर करने वाले हैं अंतरिक्ष में बढ़ा धमाका, बना डाला सभी सैटेलाइटों का बाप…चीन के सारे प्लान होंगे फेल

Published by

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026