Categories: देश

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया मोड़, पत्नी ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल; हाईकोर्ट से कर दी बड़ी मांग

Baba Siddique Murder News: पत्नी शहजीन सिद्दीकी ने मुंबई पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग की है.

Published by Shubahm Srivastava

Baba Siddique Murder Case: कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में नई हलचल मच गई है. उनकी पत्नी शहजीन सिद्दीकी ने मुंबई पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए विशेष जांच दल (SIT) के गठन की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर जांच को गलत दिशा में मोड़ा और असली साजिशकर्ताओं को बचाने का प्रयास किया.

12 अक्टूबर 2024 की रात, बांद्रा (पूर्व) स्थित उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों की संख्या तीन बताई गई थी. पुलिस ने बाद में दावा किया कि हत्या का आदेश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने विदेश से दिया था.

बिल्डर लॉबी और एक राजनीतिक नेता की साजिश – शहजीन

हालांकि, याचिकाकर्ता शहजीन ने कहा कि हत्या के पीछे बिल्डर लॉबी और एक राजनीतिक नेता की साजिश हो सकती है. उन्होंने अदालत को बताया कि बाबा सिद्दीकी हमेशा झुग्गीवासियों और गरीबों के हित में काम करते थे, जिससे कई बिल्डर उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए बाधा मानते थे. लेकिन पुलिस ने इस एंगल की जांच नहीं की.

याचिका में यह भी कहा गया कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के राज्य की मौजूदा सरकार से संबंध हैं, जिसके कारण जांच निष्पक्ष नहीं हो पा रही है. इसलिए मामला किसी स्वतंत्र एजेंसी या SIT को सौंपा जाना चाहिए.

‘छठ स्पेशल’ ट्रेनों से बिहार भेज रही बाहरी वोटर…बीजेपी पर लगा सबसे बड़ा आरोप; दिल्ली से पटना तक मचा हड़कंप

Related Post

जुलाई 2024 में मिली थी धमकी

याचिका के अनुसार, जुलाई 2024 में सिद्दीकी को पृथ्वीजीत चव्हाण नामक व्यक्ति से धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी. उनके बेटे और तत्कालीन विधायक जीशान सिद्दीकी ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर Y+ श्रेणी की सुरक्षा देने का अनुरोध किया था. अगस्त 2024 में मोहित कंबोज के सहयोगी अशोक मुंद्रा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी का भी इसमें उल्लेख किया गया है.

26 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगाया गया MCOCA

पुलिस ने जनवरी 2025 में मामले में चार्जशीट दायर की थी और अप्रैल में आगे की जांच की अनुमति मांगी थी, पर बाद में आवेदन वापस ले लिया गया. परिवार ने RTI के तहत अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की स्थिति जाननी चाही, पर जानकारी देने से इनकार किया गया. अगस्त में बताया गया कि विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से बिश्नोई के प्रत्यर्पण का अनुरोध भेजा है.

अब तक पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर MCOCA के तहत चार्जशीट दाखिल की है. अभियोजन पक्ष का कहना है कि यह हत्या गैंग में डर और दबदबा कायम करने की साजिश के तहत कराई गई थी.

बीजेपी सांसद ने पहले दिल्ली, फिर बिहार में किया मतदान! ‘वोट चोरी’ के बाद छिड़ा नया विवाद ; जानें क्या है पूरा मामला?

Shubahm Srivastava

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025