Flood News: देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर जारी है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बारिश का लगातार जारी है। आपने अक्सर देखा होगा कि बाढ़ के समय में पानी के बहाव की मात्रा को क्यूसेक में बताया जाता है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आता होता होगा कि आखिर ये क्यूसेक क्या होता है। अगर आपको नहीं पता है तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
क्यूसेक क्या है?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरीके से किलोग्राम (KG) वजन मापने के लिए, किलोमीटर दूरी मापने के लिए और मरला जमीन मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह नदियों या नहरों में बहने वाले पानी के बहाव को मापने के लिए क्यूसेक नामक इकाई का इस्तेमाल किया जाता है। क्यूसेक का मतलब है प्रति सेकंड घन फीट यानी हर सेकंड कितना पानी बह रहा है। यहां एक चीज बताना बेहद जरूरी है कि क्यूसेक केवल पानी के बहाव की गति को दर्शाता है, पानी की कुल मात्रा को नहीं।
Odisha News: अंगुल ज़िले में महिला के साथ अमानवीय बर्ताव, 2000 रुपये के विवाद पर ‘गाँव की अदालत’ ने सुनाई शर्मनाक सज़ा
एक घन फुट में कितना लीटर पानी होता है?
एक घन फुट में लगभग 28.32 लीटर पानी होता है। इसका अर्थ है कि अगर एक सेकंड में किसी जगह से 28 लीटर या उससे ज्यादा पानी बहता है, तो उसे 1 क्यूसेक कहा जाएगा। इसलिए जब कहा जाता है कि किसी जगह से 1,00,000 क्यूसेक पानी बहेगा, तो इसका मतलब है कि वहां एक सेकंड में 2,83,170 लीटर पानी बह रहा है।
इसके अनुसार, रावी नदी में 5,66,340 लीटर पानी छोड़ा गया है, जिससे पंजाब में भयंकर बाढ़ आई है। बाढ़ के पानी ने कई बस्तियों और गाँवों को जलमग्न कर दिया है और कुछ शहरों में पानी घुस गया है। लाखों लोग विस्थापित हुए हैं, जबकि कुछ जगहों पर जान-माल का नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में और नुकसान होने की आशंका है।

