Amit Shah Speech in RajyaSabha: राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई) को विपक्ष पर निशाना साधा। विपक्ष लगातार कह रहा है कि आपकी सरकार हमेशा नहीं रहेगी। विपक्ष की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, “हमेशा का तो पता नहीं, लेकिन हमारी सरकार 30 साल तक केंद्र में रहेगी।”
पहलगाम के अपराधियों के सिर पर गोली
अमित शाह ने संसद को बताया कि सेना ने ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को फांसी पर चढ़ा दिया है। इस बात के पूरे सबूत हैं कि इस दो दिवसीय ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी ही पहलगाम पर हमला करने वाले थे। शाह ने आगे कहा कि पीड़ित परिवारों ने मुझे संदेश में कहा था कि इन आतंकवादियों के सिर पर गोली मारो, सेना ने भी इन आतंकवादियों के सिर पर गोली मार दी है।
हम कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाएंगे: शाह
गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैंने 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी। मैं शाम को ही वहां पहुँच गया था। मैंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। एक विधवा थी जिसकी शादी को 6 दिन हो गए थे, मैं वो मंज़र ज़िंदगी में कभी नहीं भूल सकता। इतना जघन्य अपराध पहले कभी नहीं हुआ। धर्म के नाम पर पूछकर उन्होंने ऐसा कुकृत्य किया। उसे क्यों मारा गया… वे संदेश देना चाहते थे कि वे कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त नहीं देखना चाहते। मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूँ कि वे कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराएँगे।
हमारी सेना ने पीएम मोदी के हर वाक्य को सच साबित कर दिखाया
शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 24 तारीख को बिहार में जो कहा था, वो कोई चुनावी रैली नहीं थी। पीएम मोदी के अनुसार, 22 अप्रैल का ये हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत पर एक दुस्साहसिक हमला था। उन्हें कल्पना से परे सज़ा मिलेगी। आतंकवादियों के पास जो थोड़ी-बहुत ज़मीन बची है, उसे भी तबाह करने का समय आ गया है। आतंक के उन आकाओं को सबक सिखाने के लिए भारतीय एकजुट हैं। आतंकवाद भारत की आत्मा को कभी नहीं तोड़ पाएगा। आज मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूँ, उनकी हर बात सच साबित हुई। उनके ट्रेनिंग कैंप, लॉन्च पैड, सब तबाह कर दिए गए। उन्हें भेजने वालों को भी धूल में मिला दिया गया। ऑपरेशन महादेव में वे तीन आतंकवादी भी मारे गए।
सिंधु जल संधि को स्थगित करना एक ऐतिहासिक निर्णय
अमित शाह ने आगे कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करना एक ऐतिहासिक निर्णय है। हमारा 80 प्रतिशत पानी वहाँ जाता है। उनकी नहर बनाने का पैसा भी यहीं से खर्च हुआ। यह पानी हमारे किसानों का है। यह पानी अब किसानों तक पहुँचेगा। हमने 24 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू कर दिया। पाकिस्तान उच्चायोग के सदस्यों की संख्या कम कर दी गई।
ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने दिखाया पराक्रम
7 मई की रात को सेना ने कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गिराया। हमारी सरकार और सेना ने लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों को नष्ट करने का काम किया। हमने तुरंत उन्हें इसकी सूचना दी। हमने उन्हें बताया कि हमने आतंक के ठिकानों को नष्ट कर दिया है और अब हमारा काम पूरा हो गया है।
पाक डीजीएमओ ने फोन करके कहा- अब बस करो
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 8 मई को उनके रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की। उन्होंने हमारी ओर मिसाइलें दागीं, लेकिन कुछ नहीं कर सके। उन्होंने गुरुद्वारों, मंदिरों को नष्ट कर दिया… हमने कुछ नहीं कहा। 9 मई को भारतीय सेना ने उनके 8 एयरबेस नष्ट कर दिए। इतना कुछ होने के बाद भी पाकिस्तान लड़ने की स्थिति में नहीं था, ये लोग पूछ रहे हैं कि किसके कहने पर समाधान निकला। दरअसल, पाक डीजीएमओ ने फ़ोन करके कहा कि अभी रुको। हमारी मंशा शुरू से ही साफ़ थी कि हम उनके लोगों को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते थे।
हमने ऐसा हमला किया कि उन्हें सपने में भी मिसाइलें दिखाई देती होंगी
अमित शाह ने कहा कि मैं कहना चाहता हूँ कि हमने पीओके पर हमला किया, यह हमारी ज़मीन है। यह पहली बार है कि हमारी सेना ने दुश्मन की ज़मीन पर जाकर इस तरह हमला किया। चिदंबरम जी पूछ रहे हैं कि क्या ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक नहीं था… मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि क्या 1965 का युद्ध, 1971 का युद्ध निर्णायक था… हमने उन्हें कभी जवाब नहीं दिया। हालाँकि मोदी सरकार में हमने उन्हें दिखाया। पहले हमने उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक में दिखाया। अब उन्हें हमारे मिसाइल सपने में नजर आते होंगे।
आतंकवाद के लिए कांग्रेस सरकारें ज़िम्मेदार हैं
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। “आपने सिर्फ़ वोट बैंक की राजनीति की है। आप लोगों को इसकी आदत डाल लेनी चाहिए, बीजेपी की सरकार 30 साल तक रहेगी। अभी 15 साल हुए हैं… अभी 15 साल और रहेंगे।” शाह ने कहा कि हम रक्षा क्षेत्र में लाखों करोड़ रुपये का सामान बना और निर्यात कर रहे हैं..।’ गृहमंत्री ने आगे कहा कि हमने नमक चीनी नहीं है… वाली सेना को 11 साल में इतना सुसज्जित किया कि आज हमने सेना को इतना आधुनिक बनाया है कि ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को धूल चटा दी। सोचिए, अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो पाकिस्तान को क्लीन चिट मिल जाती। रातों-रात डोजियर तैयार हो जाता… ये लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस को हमसे सवाल पूछने का कोई हक नहीं है। अगर इस देश में आतंकवाद फैला है, तो उसकी वजह कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति है।

