Categories: देश

Akhilesh Yadav: क्या है अखिलेश यादव का पाकिस्तान कनेक्शन? अमित शाह ने ऐसा क्या कहा कि सदन में मचा हंगामा

अमित शाह ने लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष के सारे सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को भी टोक दिया। अमित शाह ने संसद में बोलते हुए अखिलेश यादव से तपाक से पूछ लिया कि 'पाकिस्तान से आपकी बात होती है क्या?'

Published by Divyanshi Singh

Amit Shah: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में जारी चर्चा में भाग लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के जरिए कल सोमवार को तीनों आतंकवादी मार गिराए गए. साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने अखिलेश यादव से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।  दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में ऑपरेशन महादेव पर जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकवादियों को ऑपरेशन महादेव के दौरान जम्मू-कश्मीर में सेना ने मार गिराया था। आतंकवादियों से बरामद राइफलों से हमारे नागरिक मारे गए थे। इस पुष्टि के बाद, हम सदन में यह बता रहे हैं।

क्या आप पाकिस्तान से बात करते हैं?-अमित शाह

अमित शाह जब यह जानकारी दे रहे थे, तभी अखिलेश यादव ने कुछ कहा, तो गृह मंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने सपा प्रमुख से दो टूक कहा कि अखिलेश जी बैठ जाइए, मेरा पूरा जवाब सुन लीजिए, आपको सब समझ आ जाएगा, भाई, आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। इसके जवाब में अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश से पूछा, क्या आप पाकिस्तान से बात करते हैं? इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। अमित शाह ने विपक्ष पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि कल तो ये पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहाँ से आए, भाई ज़िम्मेदारी हमारी है। हम सरकार में हैं, लेकिन मैं पूछता हूँ कि जब आप सरकार में थे तब ज़िम्मेदारी क्यों नहीं ली।

इन्हें तो आतंकवादियों के मारे जाने पर भी खुशी नहीं-अमित शाह

अमित शाह ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद थी कि जब उन्हें ये जानकारी मिलेगी तो सत्ता पक्ष और विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। लेकिन उनके चेहरे काले पड़ गए, ये क्या है साहब। ये कैसी राजनीति है भाई, इन्हें तो आतंकवादियों के मारे जाने पर भी खुशी नहीं है। अगर किसी को ये चुनावी भाषण लग रहा है तो उसकी समझ पर शक है। नज़र चश्मे की तरह है।

Parliament Monsoon Session Day 7 Live Updates: अखिलेश यादव का भाषण खत्म, ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहीं हैं प्रियंका गांधी

चिदंबरम पर बोला हमला

अमित शाह ने दो टूक कहा कि कल देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने कहा कि क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, आपने ये बात तब उठाई जब संसद में इस पर चर्चा होनी थी। चिदंबरम साहब, आप क्या कहना चाहते हैं, पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत हैं कि वो पाकिस्तानी हैं। तीन में से दो वोटर नंबर भी मौजूद हैं। राइफलें और चॉकलेट भी पाकिस्तान में बनती हैं।

‘आतंकवादियों का धर्म देखकर…’, अमित शाह ने अखिलेश यादव पर मारा ऐसा ताना, खड़े खड़े बिलबिला उठे सपा सांसद

शाह ने कहा कि अगर वो कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं हैं, तो इसका मतलब है कि इस देश के पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। चिदंबरम ने ऐसा कहकर पाकिस्तान पर हमला क्यों बोला, वो भी सवाल उठा रहे हैं। हमारे सांसद पूरी दुनिया में गए, जो पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी से आते हैं, वो सबूत मांग रहे हैं। अगर मुझसे पूछते तो मैं देता, टीवी से पूछते तो देते। आप लोग बच नहीं पाओगे।

Amit Shah: अमित शाह अपने मोबाइल में क्या रिकॉर्ड करके लाए थे? संसद की टीवी पर Video

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh
Tags: amit shah

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025